दिगम्बर जैन का दो दिवसीय राष्ट्रीय महाधिवेशन 11 से

झांसी। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप परिवार वर्ष में एक बार एकत्रित होकर वर्ष भर की सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों से समग्र परिवार के सामने प्रदर्शित कर अन्य ग्रुपों को भी इस प्रकार की गतिविधियों के लिए प्रेरित करते है। इस वर्ष संस्था का राष्ट्रीय महाधिवेशन 11 व 12 जनवरी को श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र करगुवां जी में आयोजित किया जा रहा है। उक्त जानकारी शुक्रवार को कान्फ्रेन्स के चैयरमैन आलोक जैन, सचिव अमीष जैन एवं फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव राकेश विनायका ने संयुक्त रूप से पत्रकारों से चर्चा करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि महाधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश जैन लारेल सहित उ.प्र.,राजस्थान,म.प्र.,छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, झारखण्ड समेत पूरे देश से जैन प्रतिनिधि सहभागिता करेंगे। दो दिवसीय राष्ट्रीय महाधिवेशन में अखिल भारतीय स्तर की डांस के सितारे प्रतियोगिता का ग्राण्ड फिनाले के साथ खुला मंच एवं विशिष्ट सामाजिक सेवा अवार्ड, सांस्कृतिक संध्या, व नेक्रोलाजी का कार्यक्रम प्रथम दिवस होगा। द्वितीय दिवस 12 जनवरी को सुबह 25 रजत ध्वजों से ध्वजारोहण, रजत स्मारिका का विमोचन, संस्था के संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन कासलीवाल का विशेष सम्मान, सम्पूर्ण देश से पधारे करीब 350 ग्रुप के प्रतिनिधियों द्वारा आकर्षक बैनर प्रेजेन्टेशन व आवर्ड वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय राष्ट्रीय महाधिवेशन में पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, सांसद अनुराग शर्मा, महापौर रामतीर्थ सिघंल, मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय उच्च शिक्षा के अवर सचिव संदीप जैन, राज्यसभा सांसद डा. चन्द्रपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव, वरिष्ठ बसपा नेत्री अनुराधा शर्मा, प्रकाश मोदी, उत्तरांचल तीर्थ क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष शैलेन्द्र जैन, प्रेस काउंसिल आफ इण्डिया के सदस्य प्रदीप जैन सहभागिता करेंगे। इस दौरान सनी जैन, अतुल जैन, नितिन जैन, सिद्वार्थ जैन, विनय जैन, देवेश जैन, बाहुबलि पाण्डया, देवेन्द्र कांसल, आशीष जैन, अतुल बिलाला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *