दवा विक्रेता दवा लेने आने वालों की सभी जानकारी रजिस्ट्रर में दर्ज करें: डीएम
झांसी । कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए जनपद के समस्त ड्रग विक्रेता प्रशासन का सहयोग करें। जनपद में कोई भी केस नहीं है, परंतु सभी को सतर्क रहना होगा कि कोई संक्रमण जनपद में न आ सके। यह बात जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने शनिवार को विकास भवन सभागार में जनपद के दवा विक्रेताओं के साथ बैठक करते हुए कही।
जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने कहा कि समस्त दवा विक्रेता यह सुनिश्चित करें कि कोई तेज बुखार, सूखी खांसी, जुकाम की दवा लेने आता है तो उसकी सारी जानकारी लेते हुए उसे रजिस्टर में दर्ज करें। दवा लेने वाले का नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि अवश्य लें। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का प्रॉपर डॉक्यूमेंटेशन किया जाए। उन्होंने मऊरानीपुर, गरौठा, बबीना सहित अन्य क्षेत्र से आए मेडिकल स्टोर संचालकों से कहा कि किसी संदिग्ध की यदि सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं। इस मौके पर सीडीओ निखिल टीकाराम फुंडे, सीएमओ डा. गजेंद्र कुमार निगम, सहायक आयुक्त अतुल उपाध्याय, औषधि निरीक्षक उमेश कुमार भारती, अध्यक्ष दवा विक्रेता एसोसिएशन राजीव अग्रवाल सहित अन्य दवा विक्रेता उपस्थित रहे।