दवाओं की आड़ में हो रही थी गांजे की तस्करी,15 कुन्तल गांजा बरामद

पुलिस ने तीन अभियुक्तांे समेत ट्रक भी लिया कब्जे में
झांसी। शनिवार को लखनऊ नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो टीम व थाना सीपरी बाजार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दवाओं की आड़ में गांजा तस्करी करने वाली टीम के तीन सदस्यों को दबोच लिया गया। साथ ही उनके कब्जे से दवाओं के बीच छुपा कर ले जाए जा रहे 15 कुन्तल अवैध गांजे को भी बरामद कर लिया गया। इसकी कीमत बाजार में करीब दो करोड़ से अधिक बताई जा रही है।
लखनऊ टीम इन्चार्ज उपनिरीक्षक करूणेश पाण्डेय अपनी टीम, नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो टीम इंचार्ज निरीक्षक अरविन्द ओझा व थाना सीपरी बाजार पुलिस पूर्व सूचना के आधार पर झांसी ग्वालियर मार्ग में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान उन्होंने राधास्वामी सत्संग आश्रम ग्वालियर रोड के पास से ट्रक न. आरजे 11 जीए 6749 में दवाईयो के बीच में अवैध रुप से तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 15 कुन्तल गाँजे को बरामद कर लिया। इसके साथ ही ट्रक में तीन तस्करों को भी दबोच लिया गया। चेकिंग में ट्रक में तीन अभियुक्तों वासुदेव सिंह निवासी रैपुरा जाट थाना फरहा जिला मथुरा, रिंकू व बाबी कुमार निवासीगण ग्राम अहबरनपुर थाना हाथरस जिला हाथरस को गिरफ्तार किया गया। पूछने पर तीनों ने बताया कि वे विशाखापट्टन उड़ीसा से गांजे को अलीगढ ले जा रहे थे। समाचार लिखे जाने तक गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ जारी थी। साथ ही विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही थी। बरामद किए गए गांजे की कीमत करीब दो करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *