दबंगो ने ग्राम समाज की जमीन व चकरोड पर किया कब्जा
ग्रामीणों ने डीएम से लगाई कार्रवाई की मांग
झांसी। मोंठ ब्लाक की एक ग्राम पंचायत में दबंगो द्वारा ग्राम समाज की जमीन व चकरोड पर अवैध रूप से कब्जा कर लेने बुधवार को दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की।
बुधवार को मांेठ ब्लाक के ग्राम पंचायत इमलिया के दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिये शिकायती पत्र में बताया कि गांव के दबंगों ने ग्राम समाज की जमीन सहित चकरोड संख्या 283 व 112 पर अवैध कब्जा कर लिया। इससे ग्रामवासियों को उक्त रास्तों पर आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने डीएम से दबंगों के विरूद्व कार्रवाई कराने के साथ है अवैध कब्जा हटाये जाने की मांग की। इस दौरान हरी सिंह अहिरवार, ईश्वर दयाल लोधी, रामराजा लोधी, राम प्रकाश, राम कुमार, माखन लाल, पन्नालाल, बृजेन्द्र कुमार, मेवालाल, रणजीत सिंह ठाकुर व इन्द्रजीत लोधी सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।