दबंगो ने ग्राम प्रधान को धमकाते हुए रूकवाया विकास कार्य, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
ग्राम प्रधान संगठन के पदाधिकारी मिले एसपी ग्रामीण
झांसी। चिरगांव थाना स्थित एक ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा के तहत विकास कार्य कराये जाने पर क्षेत्र के दबंगो ने कार्य रूकवाकर प्रधान से गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। किसी प्रकार ग्राम प्रधान ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई और घटना की सूचना पुलिस को दी। लेकिन पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्व कार्रवाई न किये जाने पर बुधवार को राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन ने एसपी ग्रामीण को ज्ञापन देकर आरोपियों के विरूद्व कार्रवाई कराये जाने की मांग की।
राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के मण्डल अध्यक्ष प्रदीप यादव टाड़ा व जिलाध्यक्ष हेमन्त यादव के नेतृत्व में एसपी ग्रामीण राहुल मिठास को दिये ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि ग्राम मोडकलां के ग्राम प्रधान पुष्पेन्द्र सिंह 20 मई को गांव में मनरेगा के तहत विकास कार्य करवा रहे थे। तभी गांव के रहने वाले कुछ दबंग मौके पर पहुंचे और ग्राम प्रधान के साथ गाली गलौच करते हुए कार्य रूकवा दिया। साथ ही दबंगो ने प्रधान को कार्य करवाने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। इस पर पुष्पेन्द्र मौके से अपनी जान बचा कर घर पहुंचा। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी। लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से उक्त दबंग गांव असलहा लेकर घूम रहे जिससे वहां दशहत का माहौल बना हुआ है। पीड़ित ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि दबंगो ने ग्राम पंचायत व मरघट की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है, जब इसका विरोध किया तो दबंग उससे रंजिश मानने लगे है। वही संगठन के पदाधिकारियों ने पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई न किये जाने पर रोष जताते हुए एसपी ग्रामीण से आरोपियों के विरूद्व कठोर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।