ददुआ की जिंदगी पर आधारित फिल्म तानाशाह 8 फरवरी को होगी रिलीज

झांसी। कुख्यात डकैत ददुआ की जिंदगी पर आधारित फिल्म तानाशाह आगामी 8 फरवरी को रिलीज होगी। जिसको लेकर फिल्म के मुख्य नायक उप्र लखनऊ के निवासी दिलीप आर्य के फिल्म की सफलता के लिए जोरशोर से प्रचार में लगे है। जिसके लिए वह आज झांसी आये। यहां उन्होने फिल्म से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां पत्रकारों से वार्ता के दौरान दी।
एक स्थानीय होटल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए फिल्म तानाशाह के लीड रोल हीरो दिलीप आर्य ने बताया कि फेम-टू-फेम एंटरटेनमेंट प्रा0लि0 के बैनर तले बनी फिल्म की संपूर्ण शूटिंग बुंदेलखण्ड के चित्रकूट में की गयी है तथा फिल्म की लागत 3.50 करोड़ है। उन्होने आगे बताया कि तानाशाह, बुदेलखंड के बहुचर्चित बागी, ददुआ के जीवन से जुड़ी घटनाओं से प्रेरित कहानी है। जहां फिल्म के कई प्रंसग प्रदेश के जाने माने बागी के जीवन से आये हैं तो कई, लेखकों ने अपनी कल्पना से गढ़े हैं। प्रयास यही रहा है कि कहानी रोचक बने और देखने वालों को बांधे रखे। तानाशाह बनाने का सिलसिला लगभग पांच साल पहले शुरू हुआ। फिल्म की प्री प्रोडक्शन दस से पंद्रह लोगों की युनिट, चित्रकूट, मानिकपुर एवं करवी कई बार फिल्म के तथ्यों की रिसर्च के लिए आई। इनकी मुलाकात ददुआ से जुड़े कई लोगोें से हुई, हर तरह की जानकारी मिली और अंत मंे, शूटिंग स्थलों की रेकी के लिए भी यूनिट का आना हुआ। फिल्म की पूरी की पूरी शूटिंग बंुदेलखंड के उन्हीं इलाकों मंे हुई जहां से बीहड़ के कई कुख्यातबागी आये हैं दो भाग मंे बंटे, लगभग चालीस दिनों के शूटिंग का अनुभव, प्रतिकूल परिस्थितियाॅ होते हुए भी, सबों के लिए बेहद रोचक एवं स्मरणीय रहा एक यज्ञ था जिसे हमने पूरा किया और इस यज्ञ को बिना किसी बाधा के पूरा करने में स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिला। फिल्म के निर्देशक रितंम श्रीवास्तव ने लगभग एक दशक देश के जाने माने दिग्दर्शक प्रकाश झा के साथ उनकी कई हिट फिल्मों में बतौर सहायक निर्देशक का काम किया है, फिल्में जैसे सत्याग्रह, आरक्षण, राजनीति, जय गंगाजल, आदि. रितंम की फिल्म मंे शिवा की मुख्य भूमिका मंे दिलीप आर्य ह।ै ये उनकी पहली फिल्म है। दिलीप आर्य भारतंेदु नाटय अकादमी लखनऊ के छात्र रहे हैं और इस फिल्म के पहले रंगमंच पर उन्होंने कई बड़े छोटे रोल किये हैं। फिल्म के अन्य सभी किरदार रंगमंच या फिल्मों से आते है. इनमे से हर एक ने अपना रोल बखूबी निभाया है और हमें लगता है, फिल्म का हर पात्र, दर्शको का लम्बा याद रहेगा हालांकि बजट के अनुसार तानाशाह एक छोटी फिल्म है, इससे जुड़े नक्नेशियानियो के नाम किसी बड़े बजट वाली फिल्म में ही दिखते हैं, जैसे कैमरामैन हरि नायर-तीन नेशनल अवाडर््स से सम्मानित; एडिटर प्रशांत नायर व्हिस्त्लिंग वुडस फिल्म अकादमी के एडिटिगं डिपार्टमंेट हेड और कई नेशनल अवार्ड्स के विजंता’; साउंड डिजाइनर राकेश रंजन-बाॅलीवुड के सौ से भी अधिक हिट फिल्मांे के साउंड एडिटर इत्यादि तो इसमंे कोई आश्चर्य नहीं कि फिल्म अपने कद से कहीं बड़ी और शानदार दिखती है। प्रेसवार्ता के दौरान देवदत्त बुधौलिया, आरिफ सहडौली, अमरनाथ कुशवाहा, शीलू पंडित आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *