थोक और फुटकर सब्जी व्यापारियों के गुटबाजी शिकार हुई थी व्यवस्था: मंडी सचिव

कहा,अब जनता को नहीं आएगी सब्जी की परेशानी
झांसी। कोरोना के कहर के चलते चल रहे लाॅक डाउन के पांचवें दिन सारी समस्याओं का निस्तारण कर लिया गया। विभिन्न वार्डों में सब्जी पहुंचने को लेकर आ रही समस्याओं की जड़ तक पहुंचे मंडी सचिव ने बताया कि थोक और फुटकर सब्जी विक्रेताओं के बीच चल रही गुटबाजी के चलते इतने दिनों तक मामले में परेशानी आई थी। रविवार को सब्जी व्यवसायी,नगरनिगम अधिकारी व पार्षदों के साथ बैठक कर मामले को निस्तारित कर लिया गया है।
कोरोना के कहर से बचने के लिए देश को 21 दिनों के लिए लाॅक डाउन किया गया था। इसके चलते जिलाधिकारी ने सभी को घर से न निकलने की अपील करते हुए उनके घर तक खाद्य सामग्री व सब्जी-फल आदि भेजने का प्रबन्ध किया था। इसके लिए सभी 60 वार्डों के पार्षदों की देखरेख में मंडी सचिव पंकज शर्मा व अपर नगर आयुक्त को यह कार्य सौपा गया था। अधिकारियों ने थोक व फुटकर सब्जी विक्रेताओं को इसके लिए चिन्हित करते हुए उन्हें उनके कार्य सौंप दिए थे। परन्तु पहले दिन से तमाम वार्डों में सब्जी पहुंचने की समस्या की रोज शिकायतें आ रही थी। इसको लेकर अधिकारियों ने मंथन किया तो पाया कि आप में सामंजस्य न होने के चलते यह परेशानी आम जनमानस को झेलनी पड़ रही थी। इस मामले में जानकारी देते हुए रविवार को मंडी सचिव पंकज शर्मा ने बताया कि यह मामला थोक व फुटकर सब्जी विक्रेताओं के बीच गुटबाजी का था। इसकी जानकारी होने पर दो सब्जी विक्रेताओं को हिरासत में भी लिया गया था। जो रविवार को आयोजित हुई बैठक में सामंजस्य बनने के बाद छोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके इतर पार्षद सब्जी अपने ढंग से बिकवाना चाह रहे थे। लेकिन इन सारी समस्याओं का निस्तारण हो चुका है। अब किसी को कोई परेशानी नहीं आएगी। इस बात की पुष्टि जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी की बैठक के दौरान पार्षदों,अधिकारियों व सब्जी विक्रेताओं के बीच निकलकर आए गिले शिकवों ने भी की। उन्होंने बताया कि रविवार को मंडी में आलू और प्याज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध थी। इसके चलते किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *