थाने आने वाले फरयादियों शिकायत गंम्भीरता से सुने: नरेश
झांसी। थानों में आने वाले फरियादियों की शिकायतों को गंम्भीरता से सुना जाये। छोटी से छोटी घटना को उच्चाधिकारी स्वयं संज्ञान में लेकर विवेचना करंे, ताकि पीड़ित को कम समय में बेहतर न्याय मिल सके। भूमि विवादों का निस्तारण मौके पर जाकर किया जाये ऐसा करने से दोनों पक्ष संतुष्ट होगंे। उक्त निर्देश प्रभारी मंत्री, मंत्री आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग राम नरेश अग्निहोत्री ने गुरूवार को थाना बड़ागांव का औचक निरीक्षण करते हुये दिये। उन्होंने मौके पर जाकर शिकायती रजिस्टर, एन्टी भू-माफिया रजिस्टर का निरीक्षण किया।
प्रभारी मंत्री ने थाने का निरीक्षण करते हुये साफ-सफाई व्यवस्था को देखा। उन्होंने कहा कि थाने में रजिस्टरों के रखरखाव ठीक तरीके से किया जाये। शिकायतकर्ता के मोबाइल नम्बर अवश्य लिखे जाये, ताकि शिकायत निस्तारण की जानकारी ली जा सके। उन्हांेने कहा कि शिकायतकर्ता को गंम्भीरता से सुना जाये और उसकी शिकायत का निस्तारण समय सीमा में गुणवत्ता के साथ किया जाये। इस मौके जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, एसपी सिटी प्रकाश द्विवेदी, सीओ सग्राम सिंह, जिलाध्यक्ष जमुना प्रसाद कुशवाहा, संजीव ऋंगऋिषी सहित अन्य अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।