तेज आंधी के साथ जनपद में जमकर हुई बारिस तो कहीं ओलावृष्टि ने मचाई तबाही

झांसी। रविवार को दोपहर बाद आए जोड़दार तूफान ने जनपद में तबाही मचा दी। आसमान में छाए काले बादलों ने लोगों को बरसात के दिनों की याद दिला दी। जनपद में कहीं केवल आंधी की तबाही दिखाई दी,तो कहीं पर जमकर बारिस हुई। वहीं कई स्थानों पर बारिस के साथ हुई ओलावृष्टि ने सड़कों पर सफेद चादर बिछा दी। समाचार लिखे जाने तक रह रहकर पानी की फुहार पड़ रही थी।
रविवार की सुबह से ही खबरें आ रही थी कि देश की राजधानी दिल्ली में भयंकर तूफान और बारिस का तांडव चल रहा है। कुछ ही घंटों में तूफान की ये तबाही जनपद तक भी आ पहुंची। सुबह से उमड़ घुमड़ रहे बादल दोपहर बाद तक गहराने लगे। और जनपद के अलग अलग स्थानों पर इनका अलग अलग रुप दिखाई दिया। जनपद मुख्यालय में दोपहर बाद आई आंधी के साथ हल्की बारिस ने जहां मौसम खुशनुमा कर दिया। वहीं जनपद मुख्यालय से महज 15-20 किमी की दूरी पर स्थित बड़ागांव व चिरगांव में आंधी के साथ बारिस और ओलावृष्टि भी हुई। वहीं मोंठ में भी खूब तेज आंधी आई और उसके साथ वहां बरसात भी हुई। जबकि गरौठा, गुरसरांय में तेज आंधी के साथ हल्की बारिस हुई। वहीं ग्राम पाण्डवहा में मेन बस स्टैंड पर पृथ्वी श्रीवास्तव की दुकान के पास लगा पुराना भारी भरकम नीम का पेड़ जड़ से उखड़ कर गुरसरांय मऊरानीपुर मार्ग पर गिर जाने से पूरा मार्ग अवरुद्ध हो गया। दोनो तरफ मालवाहक वाहनों की लम्बी लम्बी लाइनें लग गई। भारी भरकम पेड़ के गिरने से विद्युत पोल भी क्षतिग्रस्त हो गए। तो ग्राम पाण्डवहा, राजापुर व बड़वार में तूफान के साथ ओलावृष्टि भी हुई जिससे मिट्टी के बने कच्चे ईटा व गुम्मा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। पाण्डवहा फिलिंग स्टेशन के पेट्रोल पम्प पर लगी चद्दर भी तेज तूफान में कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर उड़ गया। वहीं पाण्डवहा निबासी सुन्दर लाल रायकबार और लतीफ खां के मकान पर नीम के पेड़ की डाल गिर जाने मकान का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
इसके अलावा जनपद के कस्बा रेवन,मऊरानीपुर,बंगरा व बरुआसागर समेत इस क्षेत्र में आने वाले सैकड़ों गांवों में भी तेज आंधी के साथ बारिस हुई और कहीं कहीं ओलावृष्टि ने भी अपना असर दिखाया। समाचार लिखे जाने तक मऊरानीपुर क्षेत्र में पानी बरस रहा था। वहीं महानगर में तेज ठण्डी हवा के साथ हल्की बारिस हो रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *