तीन पालियों में चलेगा कोविड-19 का कन्ट्रोल रुम

देर शाम हुई मण्डलायुक्त ने तैनात की अधिकारियों की टीम
झांसी। कोरोना वाॅयरस के विभीषिका को देखते हुए व मुख्यमंत्री द्वारा पूरे प्रदेश को लाॅक डाउन किए जाने की घोषणा के बाद मंगलवार की देर शाम मण्डलायुक्त ने कन्ट्रोल रुम को स्थापित कर दिया। इसे 24 घंटे संचालित करने के लिए तीन पाॅलियों में पांच-पांच लोगों की टीमें भी बना दी गई हैं।
भारत में कोरोना के द्वितीय चरण की दस्तक की कल्पना मात्र से हड़कम्प मचा हुआ है। इसको देखते हुए देश के प्रधानमंत्री से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक चिंतित हैं। इसको लेकर आगामी तीन दिनों तक जनपद के लाॅकडाउन की घोषणा की गई है। इसको देखते हुए आनन फानन मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने मण्डलीय कन्ट्रोल रुप स्थापित किया गया है। इसके लिए मण्डलायुक्त ने तीन पाॅलियों में दो-दो अधिकारियों और तीन-तीन कर्मचारियों को तैनात किया गया है। पहली पाली जो सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक चलेगी। इसमें उपनिदेशक आरडी यादव व उपनिदेशक जिला उद्योग केन्द्र को नियुक्त किया गया है। उनके साथ तीन कर्मचारियों को भी रखा गया है। दूसरी पाली शाम 3 बजे से रात 11 बजे तक चलेगी। इसका दायित्व सूचना अधिकारी पर्यटन विभाग डा.चित्रगुप्त श्रीवास्तव व सहायक आयुक्त रोजन्द्र यादव को दिया गया है। उनके साथ भी तीन कर्मचारियों को जोड़ा गया है। तीसरी पाॅली रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक संचालित होगी। इसका दायित्व उद्यान विभाग के उपनिदेशक भैरम सिंह व सांख्यकीय अधिकारी सियाराम मौर्य को दिया गया है। इन तीनों पालियों में 24 घंटे कोई भी सूचना दी जा सकेगी। इसके लिए दूरभाष नम्बर 0510-2443317 रखा गया है। इसे संम्यक ढंग से संचालित करते हुए लोगों के सहयोग में तत्पर रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *