तालाब में बोरे में बंद मिली दो दिन से गायब अधेड़ की लाश

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया हत्या का मामला
झांसी। टहरौली थाना क्षेत्र में एक तालाब के कुण्ड में बोरे में बंद एक अधेड़ का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई और पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व से अधेड़ लापता था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
ग्राम टहरौली किला में स्थित तालाब के कुण्ड में गुरुवार को दोपहर कुछ लोगों ने एक बोरे पड़ा देखा। इसकी सूचना पूरे क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। आनन-फानन मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुण्ड के पानी से बोरे को बाहर निकाला। उसे खोलकर देखा तो उसमें एक अधेड़ का शव बंद था। उसके गले में एक रस्सी भी फंसी थी। यही नहीं उसके मुंह पर भी कुछ चोट के निशान थे। जो दर्शा रही थी कि अधेड़ की हत्या गला घोंटकर की गई है। इस दौरान शव देखने सैकड़ों लोग जा पहुंचे। थोड़ी देर मशक्कत करने के बाद शव की शिनाख्त बमनुआ निवासी 45 वर्षीय राजेश समाधिया उर्फ राजू के रुप में उसके भाई कमलेश द्वारा की गई। कमलेश ने पुलिस को यह भी बताया कि राजू पिछले दो दिन से घर से लापता था। वैसे राजू बमनुआ में रहता है। हाल ही में लाॅकडाउन के चलते वह अपने मां और भाई के साथ टहरौली किला गांव में ठहरा हुआ था। घटना की जानाकारी देते हुए थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि मामले में मृतक राजू के भाई कमलेश ने तहरीर दी है। इसके आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उसके बाद तमाम राजों से पर्दा उठेगा। उसके बाद ही इस मामले में कुछ स्पष्ट रुप से कहा जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *