…ताकि डिफेंस काॅरीडोर प्रोजेक्ट में आ सके तेजी: जिलाधिकारी वामसी
झांसी। डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरीडोर के जो भी इशु है उनका तत्काल निस्तारण करा लिया जाए। विद्युत स्टेशन हेतु विभागीय अधिकारी मौके पर जाकर भूमि चिन्हित कर ले। स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग अपनी समस्याओं को जल्द निस्तारित करें ताकि डिफेंस काॅरीडोर के कार्य में तेजी आ सके। यह निर्देश जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में यूपीडा सहित विद्युत विभाग, जल निगम, वन विभाग, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मध्य कही।
वमसी ने कहा कि शासन की उच्चतम प्राथमिकताओं मे डिफेंस कारीडोर शामिल है अतः समस्त कार्य ससमय पूर्ण किए जाएं। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों से कहा कि दिनांक 24 मार्च 2020 को स्वयं मौके पर भ्रमण कर आ रही समस्याओं का अध्ययन करेंगे तथा जो भी अड़चन होंगी उनके निस्तारण की कार्रवाई होगी।
विशेष कार्य अधिकारी यूपीडा ओम प्रकाश पाठक ने बैठक में बताया कि यूपीडा को कुल 1100 हेक्टेयर भूमि प्राप्त हुई है जिसमें प्रथम चरण में 900 तथा द्वितीय चरण में 200 हेक्टेयर शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर में जनपद झांसी में बेहतर कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि 132 केवी का विद्युत स्टेशन के लिए भूमि का चिन्हांकन विभागीय अधिकारी जल्द कर ले। उन्होंने सड़क के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को जल्द ही धनराशि उपलब्ध कराए जाने की जानकारी दी। बैठक में विशेष कार्य अधिकारी यूपीडा ने बताया कि इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में लगभग 12 हेक्टेयर भूमि वन विभाग की है। वन विभाग की भूमि के बदले उन्हें अन्य स्थान पर भूमि जल्द उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी समस्या हो उसकी जानकारी दें ताकि उनका समय से निस्तारण कराया जा सके।
इस मौके पर एडीएम राम अक्षयवर चैहान, एडीएम बी प्रसाद, एसडीएम यूपीडा संजय चावला, एसडीएम एके सिंह, सीटीओ रामपाल, एसडीओ वन विभाग एम पी सक्सेना, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग उमेश कुमार सहित जल निगम विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।