तपती धूप में राहगीरों को शीतल जल उपलब्ध कराना पुण्य का कार्य: कुलसचिव
एनएसएस के स्वयंसेवको के सहयोग से संचालित प्याऊ का किया उद्घाटन
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की विभिन्न इकाइयों के द्वारा नगर की भीषण गर्मी में राहगीरों को प्यास से निजात दिलाने हेतु एक प्याऊ का शुभारम्भ किया गया। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पास कानपुर रोड पर स्थित हनुमान मन्दिर के पास लगायेे गये इस प्याऊ का उद्घाटन बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलसचिव नारायण प्रसाद ने कियां इस अवसर पर कुलसचिव ने कहा कि इस गर्म तपती दोपहरी में राहगीरों को शीतल जल उपलब्ध करवाना एक पुण्य का कार्य है। उन्होंने विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक, कार्यक्रम अधिकारियांे तथा स्वयसेवकों की सराहना करते हुए कहा कि उन्हे ज्ञात हुआ है कि एन.एस.एस. के स्वयंसेवकांे के द्वारा लाॅकडाऊन के दौरान जिला एवं पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग किया गया है।
कुलसचिव ने प्याऊ के स्थान के चयन की भी सराहना की कि इस स्थान के आसपास कई चिकित्सालय है, उनके मरीजों के तीमारदार तथा राहगीर इससे लाभान्वित होंगे। उन्होनें सुझा दिया कि इसे प्याऊ न कहकर प्यास बुझाने वाला तोशद कहा जाता तो ज्यादा अच्छा होता। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.देवेश निगम ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक तथा उनके कार्यक्रम अधिकारी प्रारंभ से ही जनसेवा का कार्य करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन में भी स्वयंसेवकों द्वारा जिला प्रशासन का सहयोग किया गया, जिससे एन.एस.एस. तथा विश्वविद्यालय का नाम रोशन हुआ। विश्वविद्यालय के मुख्य कुलानुशासक प्रो आरके सैनी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डा.मुन्ना तिवारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि इस प्याऊ की योजना कार्यक्रम अधिकारियों तथा स्वयेसवकों द्वारा अपने पॉकेटमनी के अवशेष पैसे से बनाई गयी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस प्याऊ का संचालन गर्मी पर्यन्त चलता ही रहेगा तथा प्रयास किया जायेगा कि इसी प्रकार के प्याऊ नगर के अन्य स्थानो पर भी लगाये जायें।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.मुन्ना तिवारी ने किया जबकि झांसंी के कोविड-19 के नोडल अधिकारी डा.उमेश कुमार ने आमंत्रित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो.एम.एम.ंिसह, विश्वविद्यालय में प्रवेश समन्वयक प्रो.प्रतीक अगरवाल, डा.डी.के भट्ट, डॉ पुनीत बिसारिया, डॉ सौरभ श्रीवास्तव, डॉ विनीत कुमार, डॉ श्रीहरि त्रिपाठी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ यतींद्र मिश्र, डॉ श्वेता पांडेय, डॉ शिल्पा मिश्रा, डॉ अनुपम व्यास, डॉ रोबिन सिंह, डा.मिली भट्ट, डॉ प्रीति निगम सहित कई कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे।