डॉ सुनीता बनी बुविवि के ललित कला विभाग की समन्वयक
झांसी। बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग में कुलपति द्वारा डा.सुनीता को आगामी तीन वर्ष के लिए समन्वयक नियुक्त किया गया है।
कुलपति प्रो.वैशम्पायन ने बताया कि डॉ सुनीता को आगामी तीन वर्ष के लिए बुंदेलखंड विश्वविदयालय के ललित कला विभाग में समन्वयक के लिए नियुक्त किया है। डॉ सुनीता ने चित्रकला में एमए और पीएचडी की। शिक्षा महात्मा ज्योतिबा फूले रूहेलखंड विश्वविदयालय, बरेली से ली है। आपने कई राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय सेमिनारों, कार्यशालाओं, आदि में भागीदारी की है एवं आपके कई लेख भी प्रकाशित हुए हैं। डॉ सुनीता कई विश्वविद्यालयों में शोध पर्येवेक्षक के रूप में भी नामित हैं। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में आप 2003 से कार्यरत है। समन्वयक बनाए जाने के बाद डॉ सुनीता ने कहा की उनका प्रयास रहेगा कि विभाग की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया जाए। इससे न केवल उनके विश्वविद्यालय का बल्कि बुन्देलखण्ड का नाम रोशन होगा। साथ ही यहां के छात्रों को कला के विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान करने की व्यवस्था को सुनिश्चित कराना भी उनका दायित्व होगा। उन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन करने का विश्वास दिलाया।