डीपीएम कार्य समीक्षा में झांसी राज्यस्तरीय रैंकिंग में आगे
13 कार्यक्रमों के 30 इंडिकेटर्स पर की गई कार्य समीक्षा
झांसी। मण्डल को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में प्रदेश में प्रथम स्थान मिलने के बाद एक और उपलब्धि हासिल हुई है। इस बार जिला कार्यक्रम प्रबन्धक (डीपीएम) कार्य समीक्षा में झांसी मण्डल से जनपद झांसी के जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रदेश में अव्वल रहे। इसमें 13 कार्यक्रमों के 30 इंडिकेटर्स (संकेतकों) पर जिला कार्यक्रम प्रबन्धक के कार्यों की समीक्षा गई है।
राज्य स्तर पर लिए गए निर्णय के अनुसार यू.पी.एच.एम.आई.एस. पोर्टल, बीसीपीएम एमआईएस, आरसीएच पोर्टल एवं यूपी हेल्थ डैश बोर्ड पर उपलब्ध 30 संकेतकों के आधार पर जिला कार्यक्रम प्रबंधकों की विश्लेषणात्मक रिपोर्ट तैयार कर रैंकिंग तैयार की गई है। इसके आधार पर 75 जिला कार्यक्रम प्रबंधकों को 4 श्रेणी फ्रंट रनर, प्रॉमिसिंग, नीड इम्प्रूवमेंट तथा लो में विभाजित किया गया है। इसमें जनपद झांसी के जिला कार्यक्रम प्रबंधक ऋषिराज को पहला स्थान मिला है, वही ललितपुर के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रजिया फिरोज 14 वें स्थान पर रहते हुए फ्रंट रनर में शामिल हुई है। वही जालौन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रेम प्रताप को 45वां स्थान प्राप्त हुआ है। जिला कार्यक्रम प्रबन्धक झांसी ने इस संबंध में कहा कि यह किसी व्यक्ति विशेष की सफलता नहीं है। समस्त मापन बिंदु व्यक्ति विशेष की उपलब्धि न होकर एक सामूहिक प्रयास को प्रदर्शित करते है, जिसमें समस्त अधिकारी, कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता, एएनएम, बीपीएमयू एवं डीपीएमयू टीम शामिल हैं, जो निरंतर अपने कार्यों में दिन रात प्रयासरत है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीके निगम के कुशल नेतृत्व एवं नोडल अधिकारियों के समर्पित कार्य भावना उक्त रैंकिंग में प्रदर्शित होती है, जिसके लिए समस्त जनपदीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण और उनकी टीम का सामूहिक प्रयास शामिल है।
इन मुख्य कार्यक्रमों के बिन्दुओं पर हुई समीक्षा
संचारी रोग, शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, मातृ स्वास्थ्य, आयुष, सामुदायिक प्रक्रिया, गैर संचारी रोग, शहरी स्वास्थ्य मिशन, क्वालिटी एश्योरेंस, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, प्रबंधन सूचना प्रणाली, मोनिट्रिंग एंड एवैल्यूएशन।