डीएम ने नगर का किया भ्रमण, कहा सोशल डिस्टेंसी का पालन किया जाए
झांसी। जो जहां है वही रहे क्योंकि जान है तो जहान है। परिवार के सदस्य यदि बाहर हैं, तो उन्हें वही सुरक्षित रहने की अपील करें। दुकानों के सामने एक मीटर की दूरी बनाये रखे और इसका पालन सख्ती से किया जाये। यह बात जिलाधिकारी ने शनिवार को नगर के बाजारों में भ्रमण करते हुए कही।
जिलाधिकारी आन्द्रा वापसी ने शनिवार को नगर में लॉक डाउन पालन सख्ती से कराये जाने के अधिकारियों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किया और जनमानस को हिदायत देते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसी का पालन किया जाए। उन्होंने दुकानों के सामने डिस्टेंसी बनाए रखने के लिए चाक व चूना का गोला बनाते हुए निशान बनवाये। जिलाधिकारी ने अनावश्यक घर से बाहर न निकलने व न ही भीड़ लगाने जाने का सुझाव दिया। उन्होंने दो पहिया वाहन के संचालन पर भी रोक लगाए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आईजी एसएस बघेल व एसएसपी डी प्रदीप कुमार के साथ भ्रमण करते हुए बस स्टैंड में मजदूरों को खाना वितरित किया तथा उन्हें घर तक भेजे जाने के लिए बस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग कराते हुए डिस्टेंसी का पालन करने को कहा। जिलाधिकारी ने बस स्टैंड, सीपरी बाजार, बड़ा बाजार, रानी महल, कसाई मंडी व गांधीगर का टपरा आदि क्षेत्र का अधिकारियों के साथ भ्रमण किया तथा ताकीद करते हुए कहा कि अनावश्यक घर से बाहर न निकले। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सभी मोहल्लों में डोर टू डोर खाद्यान्न व सब्जी आदि की आपूर्ति की जा रही है। सभी अपने क्षेत्र से संबंधित पार्षद से बात करें । उन्होंने भ्रमण के दौरान बताया कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसी का पालन करना ही होगा, यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो स्थिति बिगड़ सकती है। इस मौके पर एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव, एसीएम गुलाबचंद राम, रोहन सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।