डीएम ने तहसील मऊरानीपुर के बोर्ड परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
झांसी। बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराए जाने में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज बंगरा धवा में सेक्टर मजिस्ट्रेट अनुपस्थिति पाए जाने पर जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद कुमार गोयल का वेतन रोका जाये। स्टैटिक मजिस्ट्रेट साकेत चतुर्वेदी सहायक अभियंता सिंचाई निर्माण खंड मऊरानीपुर को परीक्षा केंद्र की जानकारी न होने पर कड़ी फटकार। उक्त निर्देश जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने तहसील मऊरानीपुर के बोर्ड परीक्षा के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का बुधवार को निरीक्षण करते हुए दिए।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि नकल विहीन परीक्षा के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज बंगरा धवा में इंटर परीक्षा के लिए 355 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 12 अनुपस्थित पाये। आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निमोनी ने 158 छात्र-छात्राएं इंटरमीडिएट की परीक्षा विषय अंग्रेजी की परीक्षा में उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने उपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक से बात की और केंद्र में समस्त सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि शासन स्तर से परिपूर्ण के माध्यम से परीक्षा की शुचिता और परीक्षा नकल विहीन हो इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। इसका विशेष ध्यान रखा जाए कि विद्युत आपूर्ति बाधित न हो। इस मौके पर उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर सतीश कुमार सहित केंद्र व्यवस्थापक सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे।