डीआरएम ने ग्वालियर क्षेत्र का किया निरीक्षण
झांसी। मण्डल रेल प्रबंधक संदीप माथुर ने बुधवार को ग्वालियर क्षेत्र के निरीक्षण में उन्होंने स्टेशन के यार्ड में नया कोचिंग कॉम्प्लेक्स बनाने के साथ ही तीसरी एवं चैथी लाइन के बारे में भी चर्चा की। इसके साथ ग्वालियर स्टेशन के भविष्य में होने वाले आधारभूत बदलावों पर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डीआरएम ने आने वाले समय में प्लेटफार्म संख्या के बढ़ाने पर भी संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की।
डीआरएम ने इसके साथ ही उत्तर मध्य रेल के जनसंपर्क विभाग द्वारा नैरो गेज पर बनाई जा रही डॉक्यूमेंट्री फिल्म में भी नैरो गेज के इतिहास के अलावा उसकी उपयोगिता के बारे में भी बताया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने ग्वालियर स्टेशन के कोच इंडिकेशन बोर्ड एवं ट्रैन डिसप्ले बोर्ड शीघ्र नए लगाने की जानकारी दी। इसके साथ ही सरकुलेटिंग एरिया के योजना बद्ध विकास करने के बारे में बताया। स्टेशन के पुनर्विकास के बारे में बात करते हुए श्री माथुर ने भारतीय रेल स्टेशन विकास निगम द्वारा स्टेशन के विकास मॉडल के बारे में भी बताया। इस दौरान वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/कैरिज वैगन करूणेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर अमित गोयल, सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर संजीव चावा, सहायक अभियंता(ग्वालियर) अविलय यादव सहित पर्यवेक्षकगण व स्टाफ उपस्थित रहा।