डा. चन्द्रपाल ने देश ही नहीं विदेश में बनाई अलग पहचान: प्रदीप
झांसी। अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा के मण्डल अध्यक्ष प्रदीप यादव टाड़ा के नेतृत्व में तमाम पदाधिकारियों ने गुरूवार को सपा के राज्य सभा सांसद व कृभको के चेयर मैन डा. चन्द्रपाल सिंह यादव के 61 वें जन्म दिन पर उनके निवास पर पुष्प् गुच्छ भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी।
इस मौके मण्डल अध्यक्ष प्रदीप टाड़ा ने कहा कि डा. यादव ने हमेशा समाज के लोगों की भलाई के लिए उनका पूर्ण सहयोग कर समाज को जागृत किया। यही नहीं उन्होंने अपने कार्यो से देश ही विदेश में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। इस दौरान हेमन्त यादव, जिलाध्यक्ष भवानी सिंह मिनी, जिला संरक्षक सीताराम यादव, जिला उपाध्यक्ष रविपाल सिंह यादव, साहब सिंह, लाला यादव आदि मौजूद रहे।