ठेके के विरोध में उतरे नपं के कर्मचारी
भांडेर। रविवार को दोपहर में नपं के मस्टर पर कार्यरत कर्मचारी ठेके पर व्यवस्था दिए जाने के विरोध में उतर आए। विरोध कर रहे कर्मचारियों की मांग थी कि वे नपं के कार्यों को ठेके पर दिए जाने का विरोध करते हैं। इस मामले ने दरअसल एक तथाकथित अधूरी उस अधूरी विज्ञप्ति के व्हाट्सएप पर वायरल होने के बाद तूल पकड़ा जिसमें नपं की व्यवस्थाओं को ठेके पर दिए जाने की बात कहते हुए निविदा आमंत्रित किये जाने की बात कही गई थी। ठेका व्यवस्था का विरोध दर्ज कराने सभी कर्मचारियों ने दोपहर दो बजे की पाली में कार्य का बहिष्कार कर दिया और सभी सीएमओ राजीव जैन के आवास पर पहुंचे और उनसे ठेका व्यवस्था पर विरोध प्रकट करते हुए कार्य के बहिष्कार की चेतावनी दी गई। इसके बाद सभी कर्मचारी पूर्व विधायक रक्षा संतराम सिरौनिया के पीएचई कॉलोनी स्थित कार्यालय पर पहुंचे और यहां उनके प्रतिनिधि के रूप में मौजूद उनके पति संतराम सिरौनिया को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए उनसे सहयोग की मांग की जिसपर उन्होंने सीएमओ राजीव जैन को मौके पर बुलवाकर उन्हें कर्मचारियों के विरोध से अवगत कराते हुए वस्तुस्थिति पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा। श्री जैन ने इस पर वहां मौजूद कर्मचारियों में से कुछ लोगों को बुलवाकर उनके सामने स्थिति स्पष्ट की कि जिस विज्ञप्ति को लेकर वे आक्रोशित हैं दरअसल वह विचाराधीन है और वर्तमान प्रशासक एसडीएम सर के संज्ञान में रहते हुए इस व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है। यदि यह व्यवस्था लागू होती है तो भविष्य में इस व्यवस्था में मस्टर पर कार्यरत कर्मचारी पीएफ जैसे व्यवस्था का लाभ लेंगे। उनके आश्वासन की चूंकि वर्तमान व्यवस्था में मस्टर पर कार्यरत कर्मचारियों की कार्य-अवधि 31 मार्च को ही समाप्त हो चुकी है। लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए 30 जून तक सभी मस्टर कर्मचारियों को सेवा विस्तार दिया गया है। अतः 30 जून तक व्यवस्थाओं में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जाएगा। अंत में सभी मौजूद कर्मचारियों ने सीएमओ श्री जैन को हस्ताक्षरयुक्त एक ज्ञापन पत्र सौंपते हुए वर्तमान व्यवस्था भविष्य में भी जारी रखे जाने की मांग की है।
65 लाख का है ठेके का प्रस्ताव
जिस विज्ञप्ति पर रविवार दोपहर बाद हंगामा हुआ हसके अनुसार 01 जून, 2020 से 31 मार्च 2021 की अवधि के लिए कुल 65 लाख का ठेका होना है। जिसमें नपं भांडेर क्षेत्र वार्ड एक से पंद्रह के लिए सफाई, आदि कार्य, जल प्रदाय, अग्निशमन, कम्प्यूटर ऑपरेटर, आदि कार्यों हेतु कुशल-अकुशल श्रमिक नियुक्त किये जाने हैं। वर्तमान में 29 स्थाई और 22 मस्टर कर्मचारी नियुक्त हैं।
इनका कहना है
यह शासन की प्रक्रिया का हिस्सा है। सेंवढ़ा में भी नपं की व्यवस्था एक अप्रैल से ठेके पर दे दी गई है। कर्मचारियों ने जिस विज्ञप्ति के आधार पर अपना विरोध दर्ज कराया दरअसल वह अधूरी और विचाराधीन है। सोमवार को इस मामले में एसडीएम सर जोकि वर्तमान में प्रशासक भी हैं, से चर्चा करने के बाद ही इस मामले में आगे कुछ कहा जा सकेगा।
राजीव जैन
सीएमओ, नपं भांडेर
आप लोग लिखित में मुझे आवेदन दें। इस मामले में मैं कलेक्टर से चर्चा कर आपके हितों की रक्षा का पूरा प्रयास करूंगा।
संतराम सिरौनिया
पूर्व विधायक रक्षा सिरौनिया के पति
हम लोग वर्षों से नपं को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन अब सीएमओ ठेकेदारों से सांठगांठ कर हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ करना चाहते हैं। हमने सीएमओ और पूर्व विधायक को अपनी मांग से अवगत करा दिया है। लेकिन अब हम तभी काम पर लौटेंगे जब एसडीएम साहब और सीएमओ साहब से मस्टर व्यवस्था में किसी प्रकार का बदलाव न किये जाने का पुख्ता आश्वासन मिलेगा।