ट्रेन से कटकर युवक ने दी जान
झांसी। बबीना थाना क्षेत्र के बुडपुरा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रेलवे स्टेशन बुडपुरा के फाटक संख्या 355 के पास रेलवे लाइन पर लोगों को एक युवक का शव पड़ा दिखाई दिया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक ईश्वर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई। शव की शिनाख्त 36 वर्षीय दीपक शर्मा पुत्र पुरुषोत्तम शर्मा निवासी ग्राम चंदाबनी थाना ओरछा जिला निवाड़ी मध्य प्रदेश के रूप में की गई। जानकारी के अनुसार युवक कुछ दिन से किसी घरेलू मामले को लेकर परेशान रहता था और मानसिक तनाव के चलते उसने आत्महत्या कर ली।