ट्रेक पर मजदूरो को रोकने के लिए तैनात होंगे रेलकर्मी
रेलवे शुरू करेगा स्पेशल सेफ्टी मिशन
झांसी। महारष्ट्र के औरंगाबाद में हुए हादसे से सबक लेते हुए रेल लाइनो पर अनाधिकृत मूवमेंट ओर ट्रेक पासिंग को रोकने के लिए रेलवे ने अभियान चलाने का फैसला लिया है। इसके तहत लॉकडाउन में मालगाड़ी, पार्सल और विशेष ट्रेनों के मूवमेंट ट्रेक पर पैदल आवाजाही रोक सके।
सूत्रों की माने तो भारतीय रेलवे के सभी जोनों व मंडलो को आदेश दिया है कि ऐसे किसी भी अनाधिकृत मूवमेंट को रोका जाए। इसके साथ ही रेलवे इसके लिए लोगो को जागरूक करने के लिए मैसेज भेजेगा। ट्रेन के परिचालन की वर्तमान स्थिति ओर प्रवासी लोगो के लिए विशेष ट्रेने चला रही है। मंडलो का अभियान पूरे होने की इसकी रिपोर्ट जोनल मुख्यालय को ओर रेलवे बोर्ड को भेजनी होगी।