ट्रक आपे की भिड़ंत में एक की मौत, आधा दर्जन घायल
झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित झांसी-कानपुर हाईवे मेडिकल बाईपास के पास सोमबार की दोपहर आपे और ट्रक में आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना में आपे चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि आपे में सवार करीब आधा दर्जन सवारियां गम्भीर रूप से घायल हो गई।
सोमवार की दोपहर एक ट्रक मेडिकल बाईपास से होता हुआ कानपुर हाईवे से बड़ागांव की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रक कोछा भांवर के आगे पहुंचा तभी सामने से तेजगति से आ रही आपे से उसकी आमने सामने जोरदार भिड़त हो गई। टक्कर लगते ही ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने ओवर ब्रिज में जा घुसा जिससे ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इधर ट्रक की टक्कर से आपे पलट गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में आपे शिवाजी नगर निवासी ओमप्रकाश की मौके पर मौत हो गई। वही आधा दर्जन सवारी गंम्भीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नवाबाद और बड़ागंा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए भेजा।