टीबी रोगियों को पोस्टिक आहार वितरित किये
बबीना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज जब 17 वर्ष वर्ग से कम उम्र के छय रोग (टीवी) के मरीज पर रेड क्रॉस सोसायटी के मंडल प्रभारी मनमोहन मनु ने सिर पर हाथ रखकर दुलार किया तो उसकी आंखों में खुशियां दिखाई दी।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ अंशुमन तिवारी ने कहा कि टीवी रोग से पीड़ित बच्चों को गोद लेना बहुत बड़ा उपकार व पुष्य का कार्य है और इससे यह बच्चंे जल्द स्वस्थ होंगे। आज टीवी मरीज 15 वर्ष कल्पना रैकवार को समाजसेवी मनमोहन मनु ने तथा टीवी मरीज 16 वर्ष आकाश आदिवासी को वाइस चेयरमैन सुदर्शन शिवहरे ने व्यक्तिगत रूप से पोस्टिक आहार उपलब्ध कराया। समाजसेवी मनमोहन मनु ने कहा कि राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की पहल पर रेड क्रॉस सोसाइटी के बैनर तले जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी के निर्देशन में छय रोग से पीड़ित बच्चों को पोस्टिक आहार जैसी आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा रही है। बीमारी ठीक होने तक पीड़ित बच्चों के देखभाल की जाएगी। इस दौरान चंद्रशेखर वर्मा, टीवी सुपरवाइजर शैलेंद्र कुमार, सीएचसी के वरिष्ठ सहायक भानू प्रकाश, अभिभावक गोरे लाल, अभिषेक नागर, देवेंद्र शर्मा, मनोज प्रजापति, अंशुमान तिवारी आदि उपस्थित रहे।