टहरौली तहसील के बघेरा में फैला हुआ है गंदगी का अम्बार
सफाईकर्मचारी महीनों से हैं नदारद, ग्रामीणों में व्याप्त है भय
टहरौली। टहरौली तहसील क्षेत्र के ग्राम बघेरा, विकास खण्ड चिरगांव में इन दिनों गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम में पदस्थ सफाईकर्मचारी राकेश अहिरवार गांव में सफाई करने ही नही आते हैं । ग्रामीणों से बात करने पर उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर भी इस सन्दर्भ में शिकायत दर्ज करवायी है जिसका निस्तारण अभी तक सम्बन्धित विभाग द्वारा नहीं किया गया है । ग्रामीणों का आरोप है कि 2 माह पहले राकेश अहिरवार की नियुक्ति ग्राम में सफाई कर्मचारी पद पर हुयी थी जिसके बाद वो गाँव में ही नहीं आये । कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर पर शिकायत दर्ज करवाने के बाद ग्राम में पदस्थ सफाईकर्मी गांव तो आये पर उन्होंने आज तक ग्राम में सफाई नहीं की है ।
ग्राम बघेरा में गन्दगी का अम्बार लग जाने के कारण ग्रामीणों में कोरोना वायरस का भय व्याप्त होने लगा है । लोगों का आरोप था कि सिस्टम के तहत सफाईकर्मी ग्राम से नदारद रहते हैं और अधिकारियों को फीलगुड करवा कर अनुपस्थित रहने के बाद भी अपना पूरा वेतन बटोर रहे हैं । पुष्पेन्द्र पटेल, विनोद पाठक, रणजीत सिंह घोष, राधाचरण साहू, अखिलेश सौनकिया, रामेश्वर पटेल आदि ग्रामीणों ने कहा कि अगर ग्राम में गन्दगी के कारण कोई ग्रामीण किसी रोग से संक्रमित होता है तो उसके लिये ग्राम का सफाईकर्मी और सम्बन्धित विभाग पूरी तरह से जिम्मेदार होगा । बार बार शिकायत करने पर भी कोई समूचित कार्यवाही नहीं हो रही है और सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा केवल कागजी घोड़े ही दौड़ाये जा रहे हैं ।
वहीं जब इस विषय पर बीडीओ चिरगांव से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि इसकी जांच तुरन्त ही एडीओ पंचायत से करवायी जायेगी और अगर सफाईकर्मी दोषी पाया जाता है तो विभागीय कार्यवाही की लिये लिखा जायेगा । उन्होंने चेताया कि सफाई में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा ।