टहरौली के ग्राम बरौल व भटपुरा में अवैध खनन जोरों पर
बेरोकटोक बिना रॉयल्टी की बालू से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली की धमाचैकड़ी
टहरौली। टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम बरौल एवं भटपुरा से इन दिनों बड़े स्तर पर अवैध खनन चालू हो गया है। रात के घने अंधेरे में उक्त दोनों अवैध बालू घाटों से बिना रॉयल्टी की बालू निकाली जा रही है। साथ ही बिना रॉयल्टी के बालू से लदे हुये ट्रैक्टर ट्रॉली टहरौली की सड़कों पर बेरोकटोक फर्राटा भरते देखे जा सकते है।
बरौल एवं भटपुरा से अवैध खनन करके लायी गई बालू को टहरौली के आसपास एवं थाना उल्दन के ग्रामों में डाला जाता है। सब कुछ जानते हुये भी स्थानीय पुलिस एवं तहसील प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। बहरहाल थानाक्षेत्र टहरौली के ग्राम बरौल एवं भटपुरा में सक्रिय खनन माफियाओं एवं स्थानीय टहरौली प्रशासन की मिलीभगत की बातें सभी की जुबान पर हैं । वहीं जब इस विषय में क्षेत्राधिकारी टहरौली हरिराम यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जायेगा। प्रदेश सरकार के आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करवाया जायेगा। क्षेत्र में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सूचना मिलने पर बड़ी कार्यवाही की जायेगी । क्षेत्राधिकारी ने कहा कि अभी हाल ही में उनके एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा संयुक्त अभियान चला कर कुकरगांव बालू घाट पर भी बड़ी कार्रवाईयां की गयी हैं। अवैध खनन करने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जायेगा।