झांसी-हावड़ा के लिए ट्रेन का हो संचालन: अरविंद वशिष्ठ’
झांसी। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने कांफ्रेंस के माध्यम से जन समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने सरकार से झांसी से हावड़ा के लिए टेªन का संचालन करने की मांग भी की।
कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष अरविन्द वशिष्ठ ने कहा कि विभिन्न मार्गों पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। वहीं ज्ञात हुआ है कि मानिकपुर हावड़ा के लिए कोई ट्रेन अभी नहीं है जिस कारण मजदूरों को और यहां वहां फंसे हुए व्यक्तियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। अतः गुरुवार को कांग्रेस ने मंडल रेल प्रबंधक को ईमेल किया है कि उक्त मार्ग पर अति शीघ्र ट्रेन का संचालन किया जाए। कॉन्फ्रेंस का संचालन जितेंद्र भदौरिया ने किया आभार डॉ भारद्वाज ने किया। इस अवसर पर राजेंद्र रेजा, शमीम शेख, राजेंद्र शर्मा, मजहर अली, राकेश अमरया, अनु श्रीवास्तव, अनवर अली मनीष रायकवार आदि उपस्थित रहे। हालांकि देर शाम तक सभी टेªनों के संचालन पर रोक लगाने के निर्देश जारी हो गए हैं।