झांसी में चार नए मरीजों के साथ कोरोना संक्रमितांे की संख्या पहुंची 25 पर
रोडवेज बस चालक के दो परिजन,एक सिपाही व एक सर्विसमेन की पत्नी शामिल
झांसी। लाॅक डाउन के तीसरे चरण में जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को 4 नए संक्रमितों की पुष्टि होने के बाद यह संख्या 25 पर जा पहुंची है। नए मरीजांे में पूर्व में संक्रमित हुए रोडवेज बस के चालक के परिवार के दो लोग,एक सिपाही और एक रिटायर्ड सर्विसमेन की पत्नी शामिल है। हालांकि बीती शाम जिलाधिकारी ने राहत भरी खबर भी सुनाई थी। इसमें 7 लोगों के कोरोना टेस्ट की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव बताई गई थी। जबकि सबसे पहली महिला को भी देर रात तीसरा टेस्ट नेगेटिव आने के बाद उसके घर के लिए रवाना कर दिया था। इस दौरान जिला प्रशासन और मेडिकल काॅलेज प्रशासन ने उसे फूल देकर और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ कोरोना पर विजय प्राप्त करने की बधाई भी दी थी।
रविवार की सुबह करीब 10 बजे जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 मई को लिए गए 35 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आ गई है। इनमें से 4 नए पाॅजिटिव केस सामने आए हैं। इस प्रकार जनपद में अब तक कुल पाॅजिटिव मामलों की संख्या 25 पर जा पहुंची थी। बीते रोज यह संख्या 21 थी। जबकि इन 25 मरीजों में से 2 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं 7 ऐसे भी मरीज हैं जिनकी दूसरी या तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। और अब वे स्वस्थ होने की ओर हैं। जल्द ही उन्हें कोरोना की दहशत से निजात मिल जाएगी। इस प्रकार वर्तमान में मरीजों की संख्या 12 से बढ़कर 16 हो गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि नए बढ़े हुए मामलों में पूर्व में मजदूरों को छोड़ने गए कोरोना संक्रमित पाए गए बीएचईएल निवासी रोडवेज चालक के परिवार के दो लोग शामिल हैं। वहीं पैरामेडिकल काॅलेज में क्वारेंटाइन हुए मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था में लगा हुआ एक सिपाही भी संक्रमित हुआ है। जबकि चैथी संक्रमित मिलट्री हाॅस्पिटल में भर्ती रिटायर्ड सर्विसमेन की पत्नी बताई जा रही है। जो सीपरी के रावतपुरा काॅलोनी निवासी बताई जा रही है। इससे पूर्व क्वारेंटाइन में रह रहे लोगों की सुरक्षा मंे लगे दो और सिपाही भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जो बीते रोज आई दूसरी रिपोर्ट में नेगेटिव आए हैं। चार नए मामले बढ़ जाने से प्रशासन सकते में है। साथ ही जिलाधिकारी ने संबंधित मरीजों के क्षेत्रों को सील करते हुए उस क्षेत्र के लोगों से बाहर न निकलने की अपील की है। उन्होंने जनपद वासियों से अपने घरों पर सावधानीपूर्वक रहने का आग्रह करते हुए संदिग्ध क्षेत्रों की चैकसी बढ़ाने और लोगों की रेण्डमली नमूने लिए जाने के भी निर्देश दिए हैं।
कोरोना को हराकर कमला लौटी अपने घर
जनपद मंे कोरोना की शिकार सबसे पहले ओरछा गेट निवासी 59 वर्षीय कमला हुई थी। हालांकि वह मेडिकल काॅलेज में अपने घुटनों का उपचार कराने गई थी। कमला कोरोना से जंग लड़ते हुए उस पर जीत हासिल कर बीती रात अपने घर लौटी। इस दौरान जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी,मेडिकल काॅलेज प्राचार्या साधना कौशिक,सीएमएस डा हरिश्चन्द्र व पैरामेडिकल काॅलेज निदेशक डा.एनएस सेंगर समेत तमाम अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने कमला की कोरोना टेस्ट की तीसरी रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उसे फूल देकर उसकी विजय का जश्न मनाया और तालियां बजाकर उसे घर के लिए रवाना किया।