झांसी में कोरोना संक्रमितों संख्या हुई 18, एक की मौत व 3 हुए स्वस्थ

शहर के ओरछा गेट के साथ ही गरौठा तहसील का गांव जलालपुरा भी हुआ हाॅट स्पाॅट
झांसी। गुरुवार को झांसी में कोरोना के चार नये मामले सामने आने के बाद अब मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हो गयी है। इसी के साथ जनपद में हॉट स्पॉट की संख्या भी बढ़कर 2 हो गई है। हालांकि तीन मरीजों के स्वस्थ होने से थोड़ी प्रशासन और जनपदवासियों को राहत भी मिली है।
जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने गुरूवार को बताया कि मेडिकल स्थित कोविड-19 लैब में जांच किये गये 104 सेंपलों की रिपोर्ट सुबह प्राप्त हुई है। इनमें से 100 सेंपल नेगेटिव आये हैं । वही चार नये कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। नये मामले सामने आने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 18 हो गयी है। इस बीच एक मरीज की मौत हो गयी और तीन लोग स्वस्थ भी हो गये हैं। जिले में अभी जो भी कोराना संक्रमित पाये गये हैं। उनमें से एक को छोड़कर सभी में कोरोना के सामान्य लक्षण दिखायी नहीं दिये हैं। नये संक्रमितों में जिले की गरौठा तहसील में पोस्ट खदौरा के जलालपुरा गांव का तेज प्रताप है। जो लूट की घटना के दौरान घायल हुआ था। उसे कल सुबह पांच बजे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। वहां कराये गये एक्सरे में उसके बायें हाथ की उंगली टूटी होने की जानकारी मिली थी। मेडिकल में आने वाले हर मरीज की कोरोना जांच अनिवार्य होने के नियम के तहत उसकी भी जांच करायी गयी और रिपोर्ट पॉजिटिव आयी । इसके बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है । चैकाने वाली बात यह है कि उसमें कोरोना को कोई भी सामान्य लक्षण नहीं दिखायी दिया है। अभी तक यहां स्थित कोविड लैब में 1550 सेंपलों की जांच की गयी है। जिसमें से 1439 की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। अभी 87 की रिपोर्ट आना बाकी है। जबकि नौ जांच रिजेक्ट कर दी गयी हैं । जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव संख्या 18 है । एक की मौत भी हो चुकी है, और तीन लोग स्वस्थ भी हुए हैं।
संक्रमितों में दो सिपाही भी शामिल
संक्रमितों में दो कांस्टेबल भी शामिल हैं। इनमें से एक की ड्यूटी पैरामेडिकल के क्वारंटीन कैंप में थी। वहीं वह किसी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आकर पॉजिटिव होना माना जा रहा है। फिलहाल उसे भी कवारेन्टीन किया गया है। दूसरा काॅस्टेबल जिले में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर आ रहे मजदूरों को भेजने की व्यवस्था में लगा था। जिसे संक्रमण के बाद 30 अप्रैल को संस्थागत क्वारंटीन किया गया है।
ओरछा गेट के बाद अब जलालपुरा बना हॉट स्पॉट

अभी जिले में जो 14 कोरोना पॉजिटिव मौजूद हैं। वह सभी एसिम्पटोमेटिक हैं। जिले में ओरछा गेट के बाद अब गरौठा तहसील का जलालपुरा गांव भी हॉट स्पॉट के रूप में प्रशासन द्वारा चिंहित किया गया है। जिलाधिकारी ने जनपद के लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *