झांसी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 14

सोमवार को 5 और नए केस आए सामने,पहली महिला मरीज की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव
झांसी। लाॅकडाउन के तीसरे चरण में नगर में कोरोना संक्रमितों की की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके चलते खतरा भी बढ़ता जा रहा है। बीती देर रात पहली महिला मरीज की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने से जनपद में जहां राहत की बात की जा रही थी। सोमवार की सुबह नए 5 संक्रमित मिलने पर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। वहीं लोगों में दहशत का माहौल है। एक सप्ताह में पूर्व जहां यह संख्या शून्य थी। महज सात दिनों में यह संख्या बढ़कर 14 जा पहुंची है। और उससे भी ज्यादा चैकाने वाली बात यह है कि ये सभी संक्रमित हाॅटस्पाॅट क्षेत्र ओरछा गेट से ही हैं।
जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने सोमवार की सुबह जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को 28 कोरोना संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए निकाले गए थे। सोमवार की सुबह इनकी रिपोर्ट आ गई। सभी 28 संदिग्धों में से पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। जबकि 23 संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि यह सभी मरीज ओरछा गेट क्षेत्र के आसपास ही रहते हैं। वहीं देर रात इससे पूर्व यह भी स्पष्ट किया गया था कि ओरछा गेट की कोरोना से पीड़ित पहली महिला मरीज की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
गौरतलब है कि यह इलाका पहले से ही सील है। 28 अप्रैल सोमवार को ओरछा गेट से सबसे पहले एक महिला पॉजिटिव मिली थी जो मेडिकल काॅलेज में अपने घुटनों के दर्द का उपचार कराने गई थी। उसके बाद से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं। बीच में एक दो दिन के लिए शांति हो गई थी। नगर के लोग यह सोच बैठे थे कि अब खतरा थम गया है। लेकिन उसके बाद एकाएक संक्रमितों की संख्या मंे तेजी से बढ़ोत्तरी हो गई। पहले यह संख्या 9 पहुंची थी। और सोमवार की सुबह होते-होते कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 जा पहुंची है। चैकाने वाली बात यह है कि सभी संक्रमित ओरछा गेट निवासी महिला के पड़ोसी ही हैं। ओरछा गेट क्षेत्र हॉटस्पॉट घोषित है। सरकारी स्तर पर यहां खाने पीने वाले सामान की व्यवस्था की जा रही है। इतने मरीज मिलने के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बाहरी कोई भी व्यक्ति इस इलाके में आवाजाही नहीं कर सकता।
सख्त हुआ लॉक डाउन 3
लॉक डाउन थ्री सोमवार से शुरू हो चुका है। जिसमें कुछ जरूरी सरकारी ऑफिस खोले जा रहे हैं। झांसी ऑरेंज जोन में है, जिले के अंदर बस का परिवहन पूरी तरह से रोका गया है। टैक्सी व कैब सेवाएं एक ड्राइवर 2 यात्रियों के साथ ही चलेंगी। वही व्यक्तिगत वाहन चल सकेंगे जिनके लिए अनुमति दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *