झांसी में कोरोना के 5 और नए मरीज मिलने से मचा हड़कंप, संख्या पहुंची 9

झांसी। दो दिन की शांति के बाद शनिवार की सुबह जनपद के लिए फिर आफत की सुबह बनकर आई। जनपद में शनिवार की सुबह पहले से संक्रमित 4 के अलावा 5 मरीज और पॉजिटिव पाए गए हैं। 5 नए मामले मिलने के बाद अब मरीजों की संख्या चार से बढ़कर 9 हो गई है। सभी मरीज ओरछा गेट निवासी है, जो सबसे पहली कोरोना मरीज महिला के पड़ोसी बताए जा रहे हैं। इस खबर के बाद से जनपद में हड़कंप मचा हुआ है। वही प्रसाशन ने शोसल डिस्टेंस बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
जिले में बीते रविवार 27 अप्रैल तक सब कुछ ठीक था। सोमवार को सबसे पहले ओरछा गेट निवासी महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी। सावधानी बरतते हुए ओरछा गेट इलाके को सील कर दिया गया। महिला के बेटे, पति व अन्य रिश्तेदारों को कोरनटाइन किया गया। जांच के लिए सैंपल लिए गए, जिसमें महिला का बेटा और जेठ जांच में पॉजिटिव मिले। इसके बाद एक महिला और पॉजिटिव मिली थी। कुल मरीजों की संख्या 4 हो गई थी। इसके बाद जनपद में दो दिनों तक शांति रही। शनिवार की सुबह जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने बताया कि मोहल्ले के ही 5 अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले 2 दिन राहत भरे गुजरने के बाद शनिवार को 5 नए मामले सामने आने के बाद हालात बद से बदतर हो गए हैं, मेडिकल काॅलेज में स्थित कोविड-19 लैब में की गयी 21 सेम्पिलों की जांच में से 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। और इसी के साथ यहां कोरोना मरीजों की संख्या 9 हो गई है। 5 नये मरीज भी ओरछा गेट इलाके के ही हैं जहां की एक महिला सबसे पहले संक्रामित पायी गई थी। जिलाधिकारी ने बताया कि इन पांच लोगों में भी कोरोना के सामान्य लक्षण नहीं है, यह सभी “ एसिम्पटोमेटिक ” हैं, लेकिन जांच में इनमें कोविड-19 की पुष्टि हुई है।
डीएम ने ओरछा गेट क्षेत्र में आवाजाही न करने की लोगों से अपील की
लॉक डाउन 17 मई तक के लिए और बढ़ा दिया गया है। आम जनता से घरों में रहने की अपील की जा रही है। जिलाधिकारी आंद्रा वामसी लगातार अपील कर रहे हैं कि ओरछा गेट के आसपास का इलाका सील कर दिया गया है। वहां पर कोई भी बाहरी व्यक्ति आवाजाही न करें। झांसी के बॉर्डर पर एहतियात बढ़ा दी गई हैं। हर एक आने जाने वाले व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। सभी लोग लॉक डाउन का पालन करें। घरों से बेवजह बाहर ना निकले, अन्यथा पुलिस को सख्ती के निर्देश दे दिए गए हैं। जिसका सामना लापरवाह लोगों को करना ही पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *