झांसी में एक और महिला कोरोना संक्रमित, कुल संख्या पहुंची 21,दीनदयाल नगर सील

7 संक्रमित हुए स्वस्थ, 2 की मौत,जनपद में अभी भी 12 पाॅजिटिव
झांसी। शनिवार की शाम नगर के सीपरी बाजार क्षेत्र स्थित दीनदयाल नगर में एक अन्य पाॅजिटिव पाए जाने के बाद जनपद में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन दीनदयाल नगर समेत पूरे नन्दनपुरा को हाॅट स्पाॅट घोषित करते हुए सील कर दिया गया है। अब तक जनपद में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 21 जा पहुंची है। इनमें से दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जबकि उपचार के दौरान 7 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस प्रकार अब जनपद में इस समय महज 12 कोरोना पाॅजिटिव का उपचार किया जा रहा है।
शनिवार की शाम करीब सवा सात बजे जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बताया कि शनिवार को सीपरी बाजार क्षेत्र के दीनदयाल नगर निवासी 80 वर्षीय महिला कोरोना पाॅजिटिव पाई गई। इसके चलते अब तक जनपद में कोरोना के कुल केस 21 हो गए। इसके अतिरिक्त पहले से भर्ती सभी कोरोना संक्रमितों का पुनः दूसरा टेस्ट किया गया था। इनमें से 7 लोगों की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 2 लोग पहले ही काल के गाल में समा चुके हैं। इस समय कोरोना पाॅजिटिव की कुल संख्या 12 है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिन दो सिपाहियों को कोरोना संक्रमित पाया गया था। उनकी दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके अलावा गरौठा के ग्राम जलालपुरा निवासी कोरोना पाॅजिटिव की भी दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद में कोरोना संक्रमण की पहली 59 वर्षीय महिला मरीज की तीन टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी हैं। उसे भी कुछ ही देर बाद नियमानुसार उसके घर के लिए मेडिकल काॅलेज से डिस्चार्ज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 7 लोगों की दूसरी रिपोर्ट पाॅजिटिव आना एक राहत भरी खबर है। सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही जनपद कोरोना मुक्त हो जाएगा।
गौरतलब है कि 28 अप्रैल को जनपद में नगर के कोतवाली स्थित ओरछा गेट से पहली 59 वर्षीय महिला मरीज के रुप में कोरोना पाॅजिटिव की शुरुआत हुई थी। महज 12 दिनों में यह संख्या 21 जा पहुंची है। वहीं राहत की बात यह है कि अब तक जनपद में 7 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होने की ओर अग्रसर हैं।
नगर में हुए दो हाॅट स्पाॅट
दीनदयाल नगर में 80 वर्षीय महिला कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद नन्दनपुरा समेत पूरे दीनदयाल नगर को सील कर दिया गया है। उसे हाॅट स्पाॅट घोषित करते हुए क्षेत्र के लोगों को बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी है। डेली नीड की वस्तुओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए भी प्रशासन ने पूरी व्यवस्था जुटा दी है। साथ ही पूरी तरह से पुलिस मुस्तैदी के साथ वहां से किसी को भी बाहर निकलने के लिए मना कर रही है। इसके लिए पूरी व्यवस्था कर दी है। जिलाधिकारी ने लोगों से अपने घरों पर रहकर सुरक्षित रहने की अपील की है। इस प्रकार अब ओरछा गेट समेत विसातखाना और दीनदयाल नगर के दो हाॅट स्पाॅट पर पुलिस और प्रशासन को पूरी तरह से काम करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *