झांसी पुलिस की अनोखी पहल, गढ़मऊ गांव को लिया गोद

प्रदेश में सोशल मीडिया पर आने वाला प्रथम गांव बना गढ़मऊ
झांसी। जनपद के बड़ागांव थाना क्षेत्र के गढ़मऊ गांव में पुलिस द्वारा प्रवासी मजदूरों के बच्चों को स्कूल बैग, कापी-किताबें, स्टेशनरी एवं ग्रामीणों व प्रवासी मजदूरों को गमछे, साड़ी और चप्पलों का वितरण किया गया। उक्त गांव को झांसी पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत गोद लिया गया है। साथ ही गांव के प्रत्येक बच्चे को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय एवं अन्य कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं एनसीसी कैडेट द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से पढ़ाया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक नगर राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि गोद लिए गांव में पुलिस द्वारा डिजिटल साक्षरता का कार्यक्रम चलाया जाएगा। जिसमें सभी को इंटरनेट का समुचित इस्तेमाल करना एवं फेक न्यूज के खिलाफ जागरूक किया जायेगा। गांव के नवयुवकों को झांसी पुलिस का डिजिटल वालंटियर बनाया जायेगा, जो नशाखोरी, अवैध शराब एवं फेक न्यूज के खिलाफ सोशल मीडिया पर पुलिस के साथ मुहिम चलाएंगे और गांव में कोविड के सम्बंध में सभी को जागरूक करेंगे। यह मुहिम शीघ्र ही जनपद के अन्य गांव में भी शुरू की जाएगी। इसके साथ ही गढ़मऊ गांव का ट्विटर हैंडल भी लॉंच किया गया, जो कि प्रदेश में सोशल मीडिया पर आने वाला प्रथम गांव है। बताया गया कि उक्त गांव में पिछले एक माह से पुलिस की मास्क फोर्स द्वारा कोविड के सम्बंध में जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है और कार्यक्रम के दौरान बच्चों से कोविड के सम्बंध में प्रश्न पूछने पर सभी बच्चों ने शत प्रतिशत सवालों के जवाब दिए। कार्यक्रम के दौरान सीओ सदर हिमांशु गौरव, डा. उमेश कुमार नोडल अधिकारी, परीक्षित सेठ, श्रीमती जय देवी प्रधान ग्राम गढ़मऊ, राजेन्द्र प्रसाद प्रधान प्रतिनिधि, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक शाश्वत सिंह, ऋचा राठौर, रोहित प्रजापति, मोहित प्रजापति, अश्वनी साहू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *