झांसी ने ली राहत की सांस,29 में से 25 संदिग्ध जमातियों के सैंपल नैगेटिव

जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया पर दिया यह संदेश
झांसी। कोरोना के कहर से चहुं ओर त्राहि-त्राहि मची है। बीते दिनों दिल्ली स्थित निजामुद्दीन की तबलीगी जमात के लोगों में से करीब 2 दर्जन लोग कोरोना पाॅजीटिव पाये जाने के बाद जनपद में ही हड़कम्प मच गया था। जनपद में भी 29 लोगों का जमात में शामिल होना बताया गया था। हरकत में आए प्रशासन ने ऐसे सभी 29 लोगों को चिन्हित कर इनको आनन फानन में सिविल हाॅस्पिटल में भर्ती कराया था। उसके बाद सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजे गए थे। गुरुवार को 29 में से 25 की जांच रिपोर्ट नैगेटिव आने पर प्रशासन और जनपद वासियों ने राहत की सांस ली है।
बीते दिनों तबलीगी जमात में देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 1700 लोगों के शामिल होने की सूचना मिली थी। इसके बाद उनमें से 24 जमातियों के कोरोना टेस्ट पाॅजिटिव पाए गए थे। कुछ की मौत भी हुई थी। इसकी खबर जब मीडिया में आई तो केन्द्र से लेकर राज्यों तक की सरकारों में हड़कम्प मच गया था। देश के सभी राज्यों को एलर्ट करते हुए ऐसे सभी लोगों को खोज निकालने और उनकी जांच कराने के लिए प्रशासन ने दिन रात एक कर दिए थे। इसी क्रम में जनपद से भी चिरगांव,दतिया गेट अन्दर व मुकरयाना से भी 29 जमातियों का दिल्ली की तबलीगी जमात में शामिल होना बताया जा रहा था। उन सभी को चिन्हित कर प्रशासन ने तुरंत सभी को सिविल हाॅस्पिटल में भर्ती कराया था। बताया जा रहा था कि उनमें से 5 महिलाएं भी थी। हालांकि संख्या के मामले में कुछ भ्रम भी रहा था। जिलाधिकारी ने तुरंत ही इस बात की जानकारी दी थी कि हालांकि उनकी टैªवल हिस्ट्री खंगाल ली गई है। फिर भी संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए। गुरुवार को उक्त 29 सैंपल में से 25 सैंपल की रिपोर्ट नैगेटिव आना बताया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया पर मैसेज करते हुए बताया कि 4 के सैंपल की रिपोर्ट फिलहाल नहीं आई है। लेकिन सभी 25 लोगों की रिपोर्ट नैगेटिव है। उसके बाद से जनपद वासियों,पुलिस व प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
जूडा के सैंपल की रिपोर्ट भी आई नैगेटिव
बीते रोज जिस जूनियर डाॅक्टर को कोरोना का संदिग्ध मानते हुए आईसोलेट किया था। और उसके संपर्क में आई मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य व कोरोना टीम के अध्यक्ष समेत 26 चिकित्सक क्वारैन्टाइन में चले गए थे। आज उसकी भी जांच रिपोर्ट आ गई है। सूत्रों की मानें तो उक्त चिकित्सक की कोरोना रिपोर्ट नैगेटिव बताई जा रही है। हालांकि कई बार प्रयास करने के बाद भी किसी अधिकारी से बात नहीं हो पाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *