झांसी-कानपुर सेक्शन का सीआरएस करेगें निरीक्षण
झांसी। झांसी-कानपुर रेलवे लाइन के दोहरीकरण का रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) सोमवार को अधिकारियों की टीम के साथ मोटर ट्राली से सघन निरीक्षण करेंगे। बताया गया कि रेल विकास निगम द्वारा इस कार्य को किया जा रहा। झांसी से पारीछा तक 24 किलोमीटर तक दोहरीकरण का कार्य पूरा हो चुका। इसके बाद पारीछा से नंदखास सेक्शन के दोहरीकरण का कार्य अंतिम चरण में है। इसी को देखते हुए सीआरएस 12533 पुष्पक एक्सप्रेस से सोमवार को यहां आयेगे और पारीछा से नंदखास तक का निरीक्षण करेंगे।