जो जहां है उसे वही रोका जाए, लॉक डाउन का सख्ती से पालन हो

लाॅक डाउन को लेकर सीएम ने वीसी के माध्यम से अधिकारियों को दिशा निर्देश
झांसी। जो जहां है उसे वही रोका जाए, लॉक डाउन का सख्ती से पालन हो। मानवीय संवेदनाओं को व्यक्त करने का माध्यम है कि कोई भी भूखा न रहे। मलिन व गरीब बस्ती में भोजन व्यवस्था की जाये। जमाखोरों की मनमानी नहीं चलेगी ऐसे लोगों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जाये। सब्जी, दूध व अन्य खाद्यान्न उचित दरों पर बेचे जाए। ऐसे श्रमिक जिन्हें काम नहीं मिल रहा उन्हें भत्ता दिया जाए। सोशल डिस्टेंसी का पालन हो, फुटपाथ व सड़क पर कोई नहीं रहेगा। सभी को रैन बसेरा या अन्य स्थान जहां भोजन आदि की व्यवस्था की है वहां रखा जाए। खाद्यान्न के ट्रकों को न रोके और न चेकिंग की जाए। उक्त सभी निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशासनिक व पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को लॉक डाउन व जनपद मंे तैयारियों की समीक्षा करते हुए दिए।
मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों से कहा कि देश के किसी भी राज्य व अन्य विदेशी नागरिक रह रहा है उसे भोजन की व्यवस्था तथा उसकी सुरक्षा सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के सहयोग से ऐसे परिवारो से सम्पर्क करे, जिनके परिवार के सदस्य अन्य राज्य मंे है और उनसे अपील कराये कि जो जहां है वही रहे। उन्होंने कहा कि जनपद में भी कमेटी गठित करें और अलग-अलग कार्य के लिए जिम्मेदारी तय करें ताकि कार्य सही ढंग से हो सके। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन को पूरी तरह काबिज कर लें, किसी को भी सड़क पर नहीं आने दे। डोर टू डोर खाद्यान्न व्यवस्था हो। हरेक व्यक्ति तक कैसे खाना पहुंचाया जाए इसकी भी तैयारी कर लंे। कालाबाजारी, जमाखोरी व ओवर रेटिंग करने वालों पर एनएसए की कार्रवाई की जाए। जिलों में कंट्रोल रूम संचालित हो। उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत जिलों में लाभार्थियों का चयन कर लाभ दिलाए जाने के निर्देश दिए। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने प्रत्येक जिले से कोरोना वायरस से निपटने व लॉक डाउन के अनुपालन के लिए तैयारियों की जानकारी ली । जिलाधिकारी ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान ट्रेन से करीब 813 लोग जनपद झांसी आए थे, सभी की स्क्रीनिंग कराई गई। 3 यात्री संदिग्ध पाए गए जिन्हें मेडिकल कॉलेज आइसोलेशन में भेजा गया। आज करीब 200 यात्री सड़क मार्ग द्वारा जनपद में आ गए जो जनपद से जुड़े मध्य प्रदेश के 6 जिलों से संबंधित थे, सभी लोगों को रोका व भोजन उपलब्ध कराया गया। उन्होंने लेवल 1, 2, व 3 के तहत सुरक्षित बेड की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए तैयारी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल कालेज आइसोलेशन वार्ड में 3 संदिग्ध मरीजों का इलाज हो रहा है । वर्तमान में 87 लोगों की निगरानी चल रही है। 9 यात्री ऐसे हैं जिनका क्वॉरेंटाइन में निगरानी की जा रही है तथा जांच में 31 नमूने निगेटिव पाए गए। उन्होंने बताया कि सब्जी, दाल, चावल व मसाले आदि व्यापारिक संगठनों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से 60 वार्डो में डोर टू डोर भेजे जा रहे हैं। संस्थाओं द्वारा ऐसे क्षेत्र में जहां गरीब परिवार हैं वहां भोजन वितरित किया जा रहा है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा, आईजी एस एस बघेल, एसएसपी डी प्रदीप कुमार, मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, नगर आयुक्त मनोज कुमार, अपर आयुक्त सर्वेश कुमार दीक्षित, एडी हेल्थ डॉक्टर एसबी मिश्रा, सीएमओ डा. गजेंद्र कुमार निगम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *