जीआरपी ने यात्रियों के गुम हुए 32 मोबाइल किये बरामद
झांसी। ट्रेनो में सफर के दौरान यात्रियों के गुम हुए मोबाइलों के दर्ज मामलों में जीआरपी ने उक्त मोबाइलों को सर्विलांस पर लगाकर उनकी तलाश की। इस पर जीआरपी ने 32 मोबाइलों को बरामद कर उनके मालिकों को सौंपा।
जीआरपी थाना प्रभारी अजीत कुमार ने रेल यात्रा के दौरान यात्रियों के गुम हुए मोबाइलों की पड़ताल में मोबाइलों सर्विलांस पर लगाए गए, बाद में उन्हें रिकवर किया गया। जिसमें मोबाइल करने के बाद उनकी पड़ताल की गई और सही मालिकों को मोबाइल दिए गए। सोमवार को 11 अलग-अलग व्यक्तियों को जीआरपी एसपी कार्यालय में मोबाइल वितरित किए गए, जबकि 21 मोबाइल के मालिकों को सूचना दे दी गई है उनके झांसी आने पर उन्हें भी मोबाइल दिया जाएगा। इस दौरान प्रभारी एसपी जीआरपी मनोज कुमार झा ने बताया कि अमूमन देखा गया है, यात्रा के दौरान यात्री लापरवाही करते हैं, अपरिचित व्यक्ति के साथ घुलमिल जाते हैं जिसकी वजह से ट्रेन में चोरी की घटनाएं होती हैं उन्होंने सभी यात्रियों से यात्रा के दौरान अलर्ट रहने की अपील की।