जीआरपी ने पकड़ा लाखों का सोना व 2 लाख नकदी बरामद की
झांसी। गश्त के दौरान सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस ने एक ट्रेन के एसी कोच से दो युवकों को ट्रेन से उतार लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से करीब एक किलो सोना, दो लाख की नकदी व सोने के जेवरात बरामद किये। पकड़े गये युवक बरामद सोने के बारे में कोई प्रपत्र नहीं दिखा सके। जीआरपी ने दोनों के विरूद्व कार्रवाई कर मामले की सूचना वाणिज्य कर विभाग को दी।
गुरूवार को जीआरपी थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह अपनी टीम के रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि दो युवक ट्रेन क्रमांक 12447 यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एसी कोच में सवार है और वह लाखों का सोना लेकर जा रहे है। सूचना पर जीआरपी की टीम ने ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर पहुंचते ही एसी कोच दो युवक को उतार लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम कृष्ण मोहन गुप्ता व मोहित गुप्ता निवासी बांदा और अतर्रा बताया गया। दोनों रिश्ते में जीजा साले है। पुलिस ने जमा तलाशी के दौरान इनके कब्जे से आधा आधा किलो के दो सोने के टुकड़े, दो लाख की नकदी समेत सोने लेडीज टॉप व अन्य जेवरात बरामद किए गए। जिसकी कीमत करीब 45 लाख बताई गई। बताया गया कि दोनों उक्त माल लेकर अतर्रा से दिल्ली जा रहे थे। साथ ही वह उक्त माल के संम्बध में कोई प्रपत्र नहीं दिखा सके। जीआरपी ने मामले की सूचना वाणिज्य कर विभाग को दी गई। कृष्ण मोहन गुप्ता और मोहित गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जीआरपी प्रभारी अजीत कुमार, उपनिरीक्षक अनुराग अवस्थी, अनिल कुमार राणा, शशि भूषण, शिव सिंह, उपेंद्र कुमार यादव, सत्येंद्र सिंह, ओमवीर, धीरेंद्र सिंह, संजय मिश्रा, अनिल कुमार सिंह, संजय कुमार, हरेंद्र कुमार इस कार्रवाई में शामिल रहे।