जीआरपी थाने में डीआरयूसीसी सदस्यों ने समाचार पत्र वितरकों को खाद्यान्न वितरित किया

झांसी। मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य एवं जीवनधारा फॉउण्डेशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार तिवारी द्वारा जीआरपी थाना प्रांगण मंे थानाध्यक्ष श्रीमती अंजना सिंह, जीवनधारा फॉउण्डेशन के सचिव राज आर्यमन तिवारी की उपस्थिति मे राजकीय महिला महाविद्यालय के आचार्य डॉ.बी.बी.त्रिपाठी एवं रानी लक्ष्मीबाई अर्बन कापरेटिव बैंक के निदेशक मनीष पाठक के सौजन्य से कोरोना के कहर से परेशान समाचार पत्र वितरकों को आटा, चावल एवं दाल आदि खाद्यान्न वितरित किया तथा फेस मास्क प्रदान किये खाद्यान्न वितरित करते हुए डी.आर.यू.सी. सी.सदस्य प्रदीप कुमार तिवारी ने समाचार पत्र वितरकों की कर्तव्यपरायणता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी विषम परिस्थिति में भी प्रतिदिन हम सभी को देश दुनिया के हाल से अवगत कराने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करने वाले समाचार पत्र वितरक हर वर्ग की सहायता के पात्र हैं एवं सभी से घर पर रहने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से फैली इस वैश्विक महामारी को सभी वर्गों को साथ मिलकर मिटाना होगा इस अवसर पर सोम तिवारी, आनन्द उपाध्याय आशीष दुबे, अजय साहू, सोनू राय एवं गौरव शर्मा का सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *