जीआईसी रक्सा के विद्यार्थीयों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में जीआईसी रक्सा के लगभग सौ छात्रों के समुह ने प्रधानाचार्य अयोध्याप्रसाद प्रजापति के नेतृत्व में ने माइक्रोबायोलाजी, जनसंचार एवं पत्रकारिता एवं ललित कला विभाग का शैक्षणिक भ्रमण किया। माइक्रोबायोलाजी विभाग के डा. ऋषि सक्सेना, देवेन्द्र त्रिपाठी एवं रंजनाभाटी ने विभाग में चल रहे पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी एवं भविष्य में मिलने वाले अवसरोें से उन्हें रूबरू कराया।
जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के समन्वयक डा. कौशल त्रिपाठी ने छात्रों को जनमाध्यमों के बारे में बताया कि किस प्रकार वे अपने रूचि के विषय में ही अपना कैरियर बना सकते हैं। जनसंचार के अंतर्गत विभिन्न माध्यमों के लिये लेखन के साथ-साथ उसके उत्पादन में आने वाल तकनीकी जानकारीयों में भी अवसर बनाये जा सकते है। ललित कला विभाग की समन्वयक डा. श्वेता पाण्डेय ने विभाग में चल रहे पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। ललित कला के अंतर्गत विभिन्न विधाओं और उनमें अवसर के विषय में छात्रों की जिज्ञासा को शांत किया। इसके साथ ही छात्रों के प्रश्नों के उत्तर दिये। छात्रों ने कहा की विश्वविद्यालय भ्रमण से उन्हें अच्छा लगा। विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी मिलने से उनके लिये भविष्य के लिये विकल्प चुनने में सहायाता मिलेगी। कैरियर कांउसिल सेल के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. ऋषि ने बताया कि बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय लगातार ऐसे कार्यक्रमों का आयेजन कर रहा है। इस अवसर पर जीआईसी के भानुप्रकाश अग्रवाल, चन्द्रभान सिंह रजनी राजुलकर उपस्थित रहे।