जिला अस्पताल का प्रभारी मंत्री ने किया निरीक्षण
झांसी। जनपद प्रभारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने गुरूवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से बात की और दवाओं के साथ ही खाना समय से मिलने की जानकारी ली। इसके अलावा व्यवस्थाओं को परखा।
अस्पताल के निरीक्षण पर प्रभारी मंत्री सर्जिकल वार्ड पहुंचे, वहां उन्होंने मरीजों से बात की। एक गरीब मरीज ने बताया कि उसके पास पैसा नहीं है मंत्री ने जिलाधिकारी को 15 हजार की सहायता रेड क्रॉस सोसाइटी की जरिए दिए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने उपलब्ध दवाओं की जानकारी लेते हुए रजिस्टर को जांचा। सारी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में मरीजों को बाहर की दवाएं न लिखी जाए। साथ ही चिकित्सक समय से अपनी सीट पर बैठे ताकि मरीजों को भटकना पड़े। इस मौके पर जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गजेंद्र निगम सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।