जिलाधिकारी ने चिन्हित आसरा आवासों व एल-1 हास्पिटल का किया निरीक्षण

झांसी। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी व मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने स्थलीय आसरा आवासों व चिन्हित एल-1 हाॅस्पिटल का सोमवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी विकास गोठलवाल सचिव नगर विकास के साथ मऊरानीपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने कोविड-19 के चलते व्यवस्थाओं के प्रबंधन के अनुश्रवण व सुधार विषयक संबंधित मऊरानीपुर में बने 100 बेड के हॉस्पिटल व आसरा को देखा।
जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी व मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने मऊरानीपुर के ग्राम पंचायत मऊदेहात की बहुउद्देशीय पंचायत भवन में ग्राम प्रधान सहित निगरानी समिति के समस्त सदस्यों के साथ बैठक की, और उन्हें कोविड-19 से बचाव के लिए क्या-क्या कार्य करने हैं, उसकी जानकारी दी। साथ ही सुझाव दिया कि लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। यदि आप स्थानीय भाषा में लोगों को कोरोना वायरस की जानकारी देंगे तो लोगों को बहुत ही सरलता से समझ में आ जाएगा। निगरानी समिति की बैठक के बाद सचिव नगर विकास नोडल अधिकारी द्वारा मऊरानीपुर में आसरा आवासों का निरीक्षण किया गया। आसरा आवास को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया। वहां पर तैयारियों और व्यवस्थाओं को देख उन्होंने संतोष व्यक्त किया। तदोपरांत सेंट मेरिज इंग्लिश मीडियम कॉलेज पहुंचे। जहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी को बताया कि सेंट मेरिज कॉलेज को 100 बेड के लिए एल-1 हॉस्पिटल चिन्हित किया गया है और अगर यह एल-1 हॉस्पिटल बनाया जाता है तो पूरी स्वास्थ विभाग की टीम यहीं पर तैनात की जाएगी। साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों का यहीं पर उपचार भी किया जाएगा। भ्रमण के दौरान उप जिलाधिकारी संजीव कुमार मौर्य, मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ अभिषेक कुमार राहुल, कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह , ग्राम प्रधान मऊ देहात गुड्डू मिस्त्री सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *