जिलाधिकारी अचानक पहुंचे सब्जी मंडी,सामाजिक दूरी देख जताया संतोष
झांसी। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी शुक्रवार को सुबह अचानक सब्जी मंडी जा पहुंचे। अचानक मंडी मंे जिलाधिकारी का लाव लश्कर देख लोगों के होश उड़ गए। उन्होंने वहां पहुंचकर बनाई गई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। आड़तियों से लेकर माल खरीदने वालों तक सभी से बात करके उनका हाल पूछा। सामाजिक दूरी का पालन होते देख वह संतुष्ट भी दिखाई दिए साथ ही उन्होंने सोशल डिस्टेंसी को बनाए रखने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी आज सब्जी मंडी का निरीक्षण करने जा पहुंचे। उनके साथ एसएसपी डी.प्रदीप, सीओ सिटी संग्राम सिंह समेत पूरा पुलिस बल मौजूद था। अचानक जिलाधिकारी को मंडी में देख आड़तियों समेत व्यापारियों के चेहरे पर हवाइंयां उड़ गई। हालांकि जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण में पाया कि सभी सोशल डिस्टेंसी का पालन करते हुए सब्जी खरीद रहे थे। साथ ही उन्होंने पूर्व में जो नियम बनाए थे उनका भी पूरी तरह से पालन किया जा रहा था। उन्होंने उपस्थित खरीददारो से निश्चित दूरी बनाकर खरीदने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि दुकानदार साबुन-पानी की भी व्यवस्था कर लें ताकि समय -समय पर हाथ धोये जा सके। उन्होने फल मंडी का भी निरीक्षण किया और वहां भी सोशल डिस्टेंसी बनाये रखने के निर्देश दिए। उन्होने मौके पर साफ-सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सफाई लगातार होती रहे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वाहनों की व्यवस्था की जानकारी ली और कहा कि जाम न लगे और खरीददारों को परेशानी न हो।