जिम्मेदारी के साथ हाऊस टू हाऊस मैपिंग का कार्य 5 अप्रैल पूर्ण किया जाये: डीएम

झांसी। जनपद में हाऊस टू हाऊस मैपिंग 5 अप्रैल पूर्ण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, यह कार्य चुनौती पूर्ण है, परंतु असंभव नहीं है। कार्य एकजुटता और आपसी प्रयासों से संभव है, जिसे जो भी जिम्मेदारी दी जाए वह निष्ठा से पालन करते हुए कार्य पूर्ण करें। सामाजिक संगठन, व्यापारिक संगठन व धार्मिक संस्थाएं व संगठन इस कार्य में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें। साथ ही समाज का चैथा स्तंभ पत्रकार भी सहयोग दें ताकि समय से कार्य पूर्ण हो सके। यह निर्देश जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बुधवार विकास भवन सभागार में आयोजित हाऊस टू हाऊस मैपिंग बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों, व्यापारिक संगठनों, धार्मिक संगठन व सर्वधर्म सद्भावना समिति के सदस्यों को दिए।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से यदि स्वयं व परिवार को सुरक्षित रखना है तो हमें अपने आस-पास में रहने वालों की जानकारी देनी होगी। उन्होंने कहा कि हाऊस टू हाऊस मैपिंग में सभी महती भूमिका का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि इसमें पांच बातों की जानकारी देनी है। पहली ऐसे व्यक्ति जो विदेश यात्रा से 20 मार्च 2020 को या उसके बाद झांसी आए हैं या ऐसे व्यक्ति जो विदेश यात्रा से आने वालों के संपर्क में रहे हो। इसके साथ ही ऐसे व्यक्ति जिन्हें असहनीय दर्द, सूखी खांसी, जुखाम, बुखार तथा सांस लेने में तकलीफ हो उनकी जानकारी वार्डवार देनी है। उन्होंने कहा कि हाऊस टू हाऊस मैपिंग में झांसी नगर को 4 सेक्टरो में बांटा है तथा चार सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं जो इस कार्य को संपादित करेंगे। नगर आयुक्त को नोडल अधिकारी नामित किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि हाऊस टू हाऊस मैपिंग का कार्य ग्रामीण क्षेत्र में बेहद सहज ढंग से हो रहा है, समस्या नगर निगम में है। ग्रामीण क्षेत्र में अब तक 15 हजार लोगों का टेस्ट हो गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण अधिक सतर्क है। उन्होंने स्वयं बाहर से आने वालों को घर से बाहर रोका है और चिकित्सक टीम को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नगर में लगभग 5 लाख जनसंख्या है जो 60 वार्डों में समाहित है। हाऊस टू हाऊस मैपिंग के लिए चार सेक्टरो में बांटा गया और चार सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए तथा 60 अधिकारी लगाए गए हैं। इस प्रकार 15 वार्ड पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किया गया। सर्वे में 5 बिंदुओं की जानकारी हाऊस टैक्स जमा करने वाले, बिजली विभाग, शिक्षा विभाग के शिक्षक आदि से डाटा एकत्र किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि लॉक डाउन के अभी 13 दिन शेष है जिसमें 5 दिन बेहद सतर्कता बनाए रखनी है। इसके साथ सुभाष गंज में भी अच्छा कार्य रहा, परंतु सीपरी बाजार में सोशल डिस्टेंसी बनाए रखने में सख्ती का इस्तेमाल किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, नगर आयुक्त मनोज कुमार सिंह, सीएमओ डा. गजेंद्र कुमार निगम, एसपीआरए राहुल मिठास, एडीएम बी प्रसाद, डा. नीति शास्त्री, संजय पटवारी, शहर काजी मोहम्मद हाशिम, फादर सहाय नाथन, फादर सदानंद डिसूजा, पं. लल्लन महाराज, प्रवीण जैन सहित समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *