जालौन के बाद अब झांसी में फूटा कोरोना बम,देर रात 9 और नए संक्रमित मिले
मृतकों की संख्या हुई 7, कुल संख्या पहुंची 61 पर
झांसी। बुन्देलखण्ड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जालौन के बाद अब झांसी में भी कोरोना बम फटने से हड़कम्प मचा हुआ है। देर रात एकाएक बढ़े कोरोना मरीजों की संख्या से जहां प्रशासन की नींद उड़ी हुई है,वहीं लोगों में ही असमंजस की स्थिति बनी हुई है। बाबजूद इसके लोग कोरोना के कहर को हल्के में लेते हुए नियमों का मखौल बनाते नजर आ रहे हैं। देर रात मिले 9 मरीजों में से एक की मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इस प्रकार कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या जिले में 7 पर जा पहुंची है। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 61 हो गई है। वहीं प्रशासन लोगों से लगातार दूरी बनाने और माॅस्क लगाए रखने की अपील कर रहा है।
इस बात का पहले ही कयास लगाया जा रहा था कि प्रवासी मजदूरांे के द्वारा लाॅकडाउन में ही अपने घर वापस आने की प्रक्रिया पूरे देश को खतरे में डाल सकती है। इसका प्रभाव अब दिखाई भी देने लगा है। लाॅकडाउन में थोड़ी ढील देते हुए जैसे ही इसे अनलाॅक करने की कोशिश की गई मरीजों की संख्या मंे उत्तरोत्तर वृद्धि शुरु हो गई है। कोरोना संक्रमण को लेकर झांसी के लिए सोमवार का दिन बहुत ही आफत भरा रहा। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने देर रात रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि बीते रोज 121 कोविड सैंपल लिए गए थे। इनमें से 9 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। ये मरीज मरीज तालपुरा,पन्नालाल का हाता, मऊरानीपुर, कटेरा व पूंछ क्षेत्र से मिले हैं। प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। इन क्षेत्रों में लगातार रेंडमली जांच की जा रही है। वहीं ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आमजन अपनी जिम्मेदारी शायद भूल गया है। इसका अंदाजा आप सड़कों पर बेतरतीब तरीके से फर्राटे भरने वाली बाईकों पर सवार तीन-तीन लोगों को देखकर लगा सकते हैं।
ऐसे लगती है भीड़ जैसे कुछ हुआ ही न हो
यूपी में योगी आदित्यनाथ की अगुआई में कोरोना से किया गया संघर्ष चारों ओर चर्चा का विषय बना हुआ है। यूपी मंे इतनी समस्याओं के बाबजूद जिस तरह से कोरोना को काबू किया गया था काबिले तारीफ था। लेकिन अब बढ़ती हुई संख्या ने शासन और प्रशासन के चेहरे पर चिंता की लकीरें ला दी है। केंद्र सरकार और उत्तरप्रदेश सरकार ने आम जनता को सामान्य जीवन में लौटने का एक और अवसर दिया था। इसके अंतर्गत झांसी में भी आवाजाही करने की छूट मिली थी। लेकिन लोगों को लगा जैसे कुछ हुआ ही नहीं था और लोगों ने उसका दुरुपयोग करना शुरु कर दिया। इसके चलते बीती रात यह परिणाम सबके सामने है।
बुन्देलखण्ड की तीन जनपद में सर्वाधिक मरीज
बुन्देलखण्ड में इस समय तीन जनपदों में मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बड़ी है। चित्रकूट में यह संख्या बीते रोज तक जहां 64 पर पहुंची थी वहीं बीती रात जालौन में एकाएक 7 मरीज मिलने हड़कम्प मच गया और संख्या 67 जा पहुंची थी। जबकि देर रात झांसी में इन सभी जनपदों को पीछे छोड़ते हुए एक दिन में 9 मरीजों का आंकड़ा जुटाया गया है। इनमें से एक की मौत भी हुई है। हालांकि यहां संख्या 61 है जो अभी चित्रकूट व जालौन से कुछ कम है।
गाइडलाइन का पालन न करना पड़ रहा भारी
आजकल देखा जा रहा है कि बीते दिनों से जैसे ही अनलाॅक करते हुए बुन्देलखण्ड के कुछ जनपदों में थोड़ी सी ढील दी गई। लोगों ने सारे नियमों को ताक पर रखते हुए बेवजह सड़कों पर निकलना शुरु कर दिया। गाइडलाइन का पालन न करने पर ये परिणाम सामने आ रहे हैं। बेवजह घर से बाहर निकलना, बिना मास्क लगाए हुए घर से बाहर निकलना, भीड़ में एकत्रित होना, सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का पालन न करना उसी का खामियाजा है।
जिले में अब तक हो चुके 4858 टेस्ट
झांसी में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, अब तक मिल चुके हैं। इस प्रकार कुल मरीजों की संख्या 61 हो गई है। जबकि मेडिकल काॅलेज में अभी 18 कोरोना एक्टिव मरीजों का उपचार किया जा रहा है। वहीं इलाज के बाद 36 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। जबकि इलाज के बाद 30 मरीजों को मेडिकल काॅलेज से स्वस्थ होने के बाद घर भेजा जा चुका है। अब तक कुल 4858 नमूनों का टेस्ट किया गया है। इनमें से 4528 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।