जागरुक मतदाता ही मजबूत लोकतंत्र का आधार: मण्डलायुक्त

झांसी। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। अब आवश्यकता इस बात की है कि यह दुनिया का सर्वोत्तम लोकतंत्र बन सके। इसके लिए यह जरुरी है कि देश का प्रत्येक नागरिक मतदान के लिए जागरुक हो। यह बात मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उपस्थित स्वयंसेवकों, शिक्षकों, कर्मचारियों का शपथ दिलाते हुए कहा।
मण्डलायुक्त ने कहा कि आज भी बहुत से नागरिकों का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं हैं, जिससे वे मतदान नहीं कर पाते हैं। स्वयंसेवकों की यह जिम्मेदारी है कि वे लोगों को इसके लिए जागरुक करें तथा विश्वविद्यालय परिसर पर स्थापित आॅनलाइन पंजीकरण केन्द्र या जिला निर्वाचन आयोग की वेबसाइट या अन्य माध्यमों से पंजीकरण कराएं। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेबी वैशम्पायन ने कहा कि हमें मतदान करने अवश्य जाना चाहिए। यदि कोई भी उम्मीदवार आपकी पसंद का नहीं है तो अब आप नोटा का बटन दबा सकते हैं। लेकिन मतदान न करने जाने से लोकतंत्र कमजोर होता है। इस अवसर पर उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से प्राप्त संदेश को पढ़कर स्वयंसेवकों को सुनाया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. उमेश कुमार, डा. यतीन्द्र मिश्रा, डा. फुरकान मलिक, डा. श्वेता पाण्डेय, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. देवेश निगम, अधिष्ठाता कला संकाय डा. पूनम मेहरोत्रा, डा. सीपी पैन्यूली, डा. कौशल त्रिपाठी, डा. नीता यादव, डा. सुनीता, पंजाब सिंह यादव, संतोष कुमार मिश्र, जिला निर्वाचन आयोग के सदस्य तथा विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षक, कर्मचारी उपस्थित रहे। मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा द्वारा आयुक्त सभागार में सभी मण्डलीय एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के अवसर पर ‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुये यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस मौके पर अपर आयुक्त प्रशासन सर्वेश कुमार दीक्षित, अपर आयुक्त न्यायिक डा. अख्तर रियाज सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। परशुराम महाविद्यालय सिमरावारी बीएचईएल परिसर में छात्र-छात्राओं ने सभी को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर महाविद्यालय में आयोजित गोष्ठी में अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ भी ली गई। कार्यक्रम की शुरूआत जागरूकता रैली के साथ की गई। छात्र-छात्राओं ने बैनर, पोस्टर व स्लोगन के माध्यम से ग्रामीण व आसपास के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. महालक्ष्मी जौहरी ने स्वयं लोगों से जनसम्पर्क करते हुए मतदान जागरूकता के प्रति लोगों की समझ का जानने का प्रयास किया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय प्रबंधक जितेन्द्र कुमार यादव, प्रेमसागर, कुलदीप यादव, आशीष यादव, नेहा त्रिवेदी, अंकुर अग्रवाल, अमित कुमार तिवारी, राहुल साहू, पहलवान सिंह, जितेन्द्र कुमार नामदेव, उमेश नामदेव, रामलाल, मुखी व अन्य सभी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *