जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में 436 छात्र-छात्राएं हुई शामिल
झांसी। जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा जनपद के खैर इंटर कॉलेज में संपन्न हुई। जिसमें 436 छात्र छात्राओं ने उपस्थित होकर परीक्षा दी।
जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा आज जनपद में संपन्न कराई गई। जिसमें जिले में सबसे बड़ा केंद्र गरौठा तहसील के खेर इण्टर कॉलेज को बनाया गया। केंद्र व्यवस्थापक के के तिवारी ने बताया कि कुल 583 छात्र थे, 147 अनुपस्थित रहे तथा 436 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रभारी टीम राजेश बाबू एवं लक्ष्मी देवी के निर्देशन में परीक्षा हुई। वहीं उप जिलाधिकारी गरौठा, तहसीलदार गरौठा एवं खंड शिक्षा अधिकारी नरेश रावत ने परीक्षा की निगरानी करते रहे। सुरक्षा व्यवस्था में थानाध्यक लोकेन्द् त्रिपाठी की टीम सुरक्षा बनाए रही। परीक्षा के दौरान शिक्षा विभाग की टीम में खंड शिक्षा अधिकारी नरेश रावत के साथ राजेश त्रिपाठी, आदर्श द्विवेदी, कुंजबिहारी, उमाशंकर शर्मा आदि ने परीक्षा की निगरानी की। परीक्षा विभाग में जगमोहन समेले, जितेंद्र सिंह पटेल तथा विनोद कुमार ने परीक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से संपन्न कराई।