जल संस्थान द्वारा खोदी गई राहगीरों के लिए बनी मुसीबत
टोड़ीफतेहपुर। जल संस्थान विभाग द्वारा पाईप लाईन के लीकेज सही किये जाने के लिए पाण्डवहा बिजना मार्ग के लक्ष्मी प्रसाद दुवे के मकान के पास गहरी खाई खोद दिए जाने से वाहन से एव पैदल निकलने बालो को कीचड़ की दलदल में से निकलना पड़ रहा है।कई मोटरसाइकिल चालक फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो चुके है पर जल संस्थान विभाग द्वारा खोदी गई गहरी खाई 18 दिनों से ऐसी ही खुली पड़ी हुई है।
गौरतलब रहे कि कस्वा के मुहल्ला नजरगंज में जल संस्थान की पानी की मेन पाईप लाईन क्षतिग्रस्त हो जाने से ठीक कराये जाने का कार्य बड़ी मध्यमगति से किया जा रहा है,जहाँ पर जल संस्थान विभाग द्वारा गहरी खाई खोदी गई है उसी से लगी हुई लोकनिर्माण विभाग का मुख्य सड़क मार्ग है जो पाण्डवहा से वाया टहरौली के लिए जाता है इस सड़क मार्ग से सेकड़ो वाहन गुजरते है सड़क किनारे गहरी खाई खुदी होने से वाहन चालक वाहन निकालने से कतराते है गहरी खाई किसी बड़ी दुर्घटना को खुला निमंत्रण दे रही है और जल संस्थान विभाग द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।खाई की मिट्टी को सड़क किनारे डाल देने से पूरी सड़क पर दलदल मचा हुआ है जहाँ से लोगो का पैदल निकलपाना मुश्किल हो रहा है।
मोटरसाइकिल चालक सड़क पर पड़ी मिट्टी की दलदल में गिर कर घायल हो रहे है।जल संस्थान विभाग की उदासीनता के चलते मुख्य सड़क पर नरक मचा हुआ है और विभागीय अधिकारीयो द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।कस्वा के लोगो ने जिला प्रशासन से जल संस्थान विभाग द्वारा खुदवाई गई गहरी खाई को पुरवाये जाने की मांग की है।