जल निगम एवं जल संस्थान की डीपीआर बनाई जाये है : शिवसहाय
झांसी। जल निगम एवं जल संस्थान की डीपीआर बनाई जाये है, साथ ही गांव में सूखे को देखते हुये कन्ट्रोल रुम बनाया जाये। नगरीय स्ट्रीट लाइट को ईओ व नगर निगम ठीक कराये। स्मार्ट सिटी से अभी तक मात्र 4 कार्य कराये गये। सांसद व विधायकों के सभी पत्रों का जवाब समय से दंे। उक्त निर्देश जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने सोमवार को विकास भवन सभागार में मासिक समीक्षा बैठक करते हुये अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुये कहा कि जल निगम व जल संस्थान द्वारा डीपीआर बनाया जाये, ताकि डीपीआर के अनुरुप कार्य योजना को सुचारु ढंग से किया जा सके। उन्हांेने कहा कि गांवों में सूखे की स्थिति को देखते हुये कन्ट्रोल रुम स्थापित किया जाये, ताकि सूखे की समस्याओं से निपटने में असानी होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत मात्र 4 कार्य ही कराये गये। नगर निगम कार्यो में तेजी लाये। गौवंश आश्रय स्थल की जांच सुबह के समय कराई जाये। खेल के मैदान की सूचना एवं खेलो इण्डिया के कितने प्रस्ताव भेजे गये। क्रिटीकल गैप में क्या कराया ? मऊरानीपुर के ग्राम भंडरा में गौशाला की जांच की जाये। इस मौके पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।