जलियांवाले बाग बलिदान दिवस के सौ वर्ष होने पर निकलेगी अमृत कलश यात्रा

झांसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे देश में जलियांवाला बाग बलिदान दिवस के 100 वर्ष होने पर कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। कार्यक्रम में अमृतसर के जलियांवाला बाग से लाई गई मिट्टी को एक कलश में रखकर अमृत कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा 30 जनवरी को चित्रकूट से प्रारंभ होगी। इसके बाद  कई जिलों से होते हुए 6 फरवरी को झांसी महानगर में समाप्त होगी। उक्त जानकारी अभविप के विभाग संगठन मंत्री अजय यादव ने बुधवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि शहर के कई स्थानों पर यात्रा पड़ाव बनाए जाएंगे। जहां लोगों को इसके बारे में जागरूक किया जाएगा। महानगर अध्यक्ष डा. हरि त्रिपाठी ने बताया कि इसके साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 50 वक्ताओं को जलियांवाला बाग बलिदान दिवस की जानकारी देने के लिए तैयार करेगी। यह सभी कार्यकर्ता महानगर के विश्वविद्यालय, महाविद्यालय एवं विद्यालयों में छात्रों को इस दिवस के महत्व के बारे में जानकारी देंगे। महानगर मंत्री सौरभ बग्गम ने बताया कि इसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को यह बताना है कि वर्तमान की स्वतंत्रता के पीछे कई लोगों का बलिदान निहित है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस देश मैं समरसता बनाए रखें एवं अपनी जिम्मेदारियों को समझें। इस अवसर पर प्रांत सोशल मीडिया प्रमुख अजय शंकर यादव एवं महानगर उपाध्यक्ष डा. कौशल त्रिपाठी के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *